बीसीबी में चल रहें 21 दिवसीय एनसीसी शिविर का फ्राइडे को हुआ समापन
(बरेली ब्युरो)। बीसीबी के एनसीसी कैंप में कैडेट्स ने एकता और अनुशासन की सीख ली। फ्राइडे को 21वीं वाहिनी एनसीसी के 7 दिवसीय कैंप का समापन हो गया। कैंप में एनसीसी कैडेट्स ने पार्टिसिपेट्स किया। कैंप में कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग शर्मा एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सुशांशु दीक्षित के नेत्त्व में संचालित किया गया। इस कैंप में कैडेटों को फायरिंग, ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट, यतायात नियमों, शस्त्र प्रशिक्षण, युद्ध कौशल, मैप रीडिंग, आपदा प्रबंधन एवं नेतृत्व विकास का प्रशिक्षण दिया गया। दिया गया प्रशिक्षण
कैंप समापन के अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर सुशील कुमार साहू एवं अंडर ऑफिसर नरगिस को बेस्ट कैडेट व यश ठाकुर को ओवर ऑल बेस्ट कैडेट इसके अलावा कैडेट शिवम, कैडेट वैश्नवी, कैडेट अनुष्का शर्मा, कैडेट ज्योति मलिक, कैडेट सोनाक्षी, एवं कैडेट अंशिका को अलग-अलग कैटेगरी में अच्छे प्रदर्शन के लिए कैप कमांडेंट अनुराग शर्मा ने स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। सूबेदार मेजर आनंद सिंह ने बताया कि कैंप में बीसीबी, राजकीय डिग्री कॉलेज फरीदपुर, एनएमएसएन दास डिग्री कॉलेज बदायूं व राजेंद्र पगसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज के 138 कैडेटों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इस अवसर पर कैप्टन एसके सिंह, लेफ्टिनेंट मनु प्रताप सिंह, डॉ। अचल अहेरी, दिशा चौधरी, सूबेदार जगत बहादुर बोहरा, सूबेदार शिवराम सिंह, नायाब सूबेदार सुरेंद्र कुमार, टीकाराम शर्मा, सुधीर वर्मा, दीपक कुमार, आशीष कुमार, बीएचएम, रस बहादुर गरुंग, सीएचएम शंभूनाथ, हवलदार अजय सिंह, हवलदार जीत सिंह, हवलदार जितेंद्र सिंह, हवलदार अरुण कुमार मौजूद रहे।