1 अप्रैल को जंक्शन के पीआरएस में 3000 से ज्यादा हुए रिजर्वेशन

17.06 लाख रुपए की इनकम, आम दिनों में 3-4 लाख होती थी आय

>BAREILLY:

एक अप्रैल से भले ही सर्विस टैक्स की बढ़ोतरी से पब्लिक की जेब पर महंगाई की कैंची चली हो, लेकिन रेलवे के लिए तो यह दिन रिकार्ड कमाई के नाम रहा। ट्यूजडे को बरेली जंक्शन के पीआरएस सेंटर में रिकार्ड रिजर्वेशन हुए। चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर एके शर्मा के मुताबिक वेडनसडे को फ्000 से ज्यादा रिजर्वेशन हुए। जिससे जंक्शन के पीआरएस सेंटर को कुल क्7.0म् लाख रुपए की इनकम हुई। आम दिनों में पीआरएस से रोजाना क्000 से क्ख्00 तक ही रिजर्वेशन होते हैं। जिससे ढाई से तीन लाख रुपए इनकम हाेती है।

तो इए लिए बढ़े रिजर्वेशन

जंक्शन के पीआरएस में हुई इस रिकार्ड रिजर्वेशन के पीछे क्ख्0 दिन पहले रिजर्वेशन कराने की छूट रही है। रेलवे के इस नए नियम के तहत मुसाफिरों को म्0 दिन के बजाए क्ख्0 दिन पहले ही अपना रिजर्वेशन कराने की छूट मिली है। इसी छूट का फायदा उठाने वाले मुसाफिरों की जबरदस्त भीड़ पीआरएस सेंटर पर उमड़़ पड़ी। देर शाम तक रिजर्वेशन काउंटर पर पैसेंजर्स की कतार देखी गई। हालांकि थर्सडे को रिजर्वेशन काउंटर पर भीड़ आम दिनों जैसी नॉर्मल ही रही।

फ्0भ् प्लेटफॉर्म टिकट बिके

वेडनसडे से सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी भ् से बढ़कर क्0 रुपए हो गए हैं, लेकिन दाम में बढ़ोतरी के बावजूद प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर कोई खास फर्क नजर नहीं आया। दरअसल जंक्शन पर आने वाले मुसाफिरों व उनके परिजनों की भीड़ के मुताबिक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री न के बराबर ही रही। औसतन हर दिन फ्00 से ब्00 तक ही प्लेटफॉर्म टिकट जंक्शन के काउंटर पर बिकते हैं। थर्सडे को भी फ्0भ् प्लेटफॉर्म टिकट बिके। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने आने वाले दिनों में प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री में कमी आने की आशंका जताई है।

Posted By: Inextlive