18 लाख बरेलियंस अभी वैक्सीनेशन से दूर
- वैक्सीन की उपलब्धता की कमी के चलते वैक्सीनेशन हो रहा प्रभावित
- जिले में कुल 30 लाख 38 हजार लोगों का विभाग को करना है वैक्सीनेशन बरेली : शासन को कोरोना की थर्ड वेव आने की आशंका जता रहा है ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का आदेश जारी किया गया है लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते लगातार वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा है। हालांकि विभागीय तैयारियों में कोई बड़ी चूक नजर नही आ रही है। करीब साढ़े 30 लाख लोगों को करना है वैक्सीनेट16 जनवरी को वैक्सीनेशन का आगाज हुआ इस दौरान विभाग की ओर से सर्वे कर जिले भर में करीब 30 लाख 38 हजार लोगों की सूची तैयार की गई है जिनकी उम्र 18 प्लस से अधिक है। हालांकि टारगेट के सापेक्ष ट्यूजडे तक 8 लाख 8535 लोगों को फर्स्ट डोज वहीं एक लाख 61 हजार 140 लोगो को सेकेंड डोज लगाई जा चुकी है।
वैक्सीन मिलना सबसे बड़ी मुसीबतजिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। आरएन सिंह के अनुसार वैक्सीनेशन के आगाज के बाद शासन की ओर से जारी कार्य योजना के आधार पर डेली 45000 लोगों को वैक्सीनेट करने का टारगेट निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष शुरूआत में टारगेट अचीवमेंट भी किया गया लेकिन पिछले दो माह से डिमांड के सापेक्ष महज 15 से 18 हजार डोज ही मिल रही है। जिस कारण शहर के साथ ही देहात क्षेत्र में भी वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा है।
पिछले एक सप्ताह में ऐसा गिरा ग्राफ डे - टारगेट अचीवमेंट 15 जुलाई - 90.86 16 जुलाई - 88.41 17 जुलाई - 92.40 18 जुलाई - संडे 19 जुलाई - 92.36 20 जुलाई - 82.69 ट्यूजडे को इतने लोगों के लगी वैक्सीन हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से ट्यूजडे को 11000 लोगों को वैक्सीनेट करने का टारगेट निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष 9096 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं 82.69 फीसदी टारगेट अचीवमेंट किया गया। जिले भर में अभी तक करीब साढ़े नौ लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शुरूआत में टारगेट अचीवमेंट की स्थिति संतोष जनक थी। हालांकि अभी वैक्सीन की कमी के चलते कई सेंटर्स पर वैक्सीनेशन बंद है। डॉ। आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी।