देश की आजादी में कई बलदानियों की शरणस्थली बनी पुरानी जिला जेल फिर से संवरेगी. इसके लिए शासन ने 172 करोड़ रुपये की मंजूरी देते हुए 20 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जारी कर दी. पीडब्ल्यडी नए वर्ष में जेल के नवीनीकरण का कार्य शुरू करेगा.

बरेली (ब्यूरो)। देश की आजादी में कई बलदानियों की शरणस्थली बनी पुरानी जिला जेल फिर से संवरेगी। इसके लिए शासन ने 172 करोड़ रुपये की मंजूरी देते हुए 20 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जारी कर दी। पीडब्ल्यडी नए वर्ष में जेल के नवीनीकरण का कार्य शुरू करेगा।

बनाए जाएंगे नए बैरक
तत्कालीन जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने शहर के सिविल लाइंस स्थित जर्जर पुरानी जिला जेल के ध्वस्तीकरण के बजाय नवीनीकरण का प्रस्ताव दो वर्ष पहले शासन को भिजवाया था। शासन ने बीते माह इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। अब फिर से जेल के जर्जर दीवारों को दुरुस्त करने के साथ नए भवन और बैरक के निर्माण किए जाएंगे। यह जेल करीब 120 वर्ष पुरानी है। शुक्रवार को जेल के नवीनीकरण की पहली किश्त के रुप में 20 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों के अनुसार जनवरी में जेल के पुनरोद्धार का कार्य के लिए निविदा निकालकर जल्दी ही कार्य शुरू कराया जाएगा।

बलिदानियों की अमृतगाथा
अंग्रेजों के शासन काल की गवाही देते पुरानी जिला के प्रमुख द्वार पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लाइट एंड साउंड शो बनाया गया है। शो में रुहेलखंड के साथ देशभर के बलदानियों की अमृतगाथा प्रदर्शित कर पर्यटन का केंद्र बनाया गया है।

84 एकड़ से अधिक का क्षेत्रफल
पुरानी जिला जेल का क्षेत्रफल करीब 84 एकड़ से अधिक है। यह तैयार होते ही सेंट्रल जेल, महिला जेल के बाद तीसरी जेल बनेगी। अब यहां फिर से नए भवन, बैरक, खेल मैदान, सीवर, सभा भवन, गोशाला और पानी की टंकी का कार्य कराया जाएगा।

संवरेगा खान बहादुर खान का स्मारक
वर्ष 1857 स्वतंत्रता संग्राम में अग्रेंजो के दांत खट्टे करने वाले रुहेला सरदार खान बहादुर खान की स्मारक वर्तमान में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से उपेक्षित पड़ी है। अब जेल के नवीनीकरण की मंजूरी मिलने के बाद बलिदानी खान बहादुर खान की स्मारक को भी संवारा जाएगा।

बोले अधिकारी
शासन ने पुरानी जिला जेल के पुनरोद्धार की स्वीकृति देते हुए बजट की पहली किश्त भी जारी कर दी है। वर्ष 2023 में जिला जेल का नवीनीकरण शुरू कर दिया जाएगा।
-संजीव कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड

Posted By: Inextlive