Bareilly: एक बार फिर से शहर के हालात बिगाडऩे वालों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन सख्ती से निपट रहा है. जगतपुर पनवडिय़ा और कालीबाड़ी में हुए उपद्रव के बाद पुलिस रात 10 बजे से ही सर्च अभियान में लग गई. 16 घंटे बाद संडे शाम 6 बजे तक आईपीसी व कफ्र्यू उल्लंघन के तहत कुल 205 लोगों को अरेस्ट किया गया.


घरों में मिली तलवारेंकोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी सत्येंद्र वीर सिंह ने बताया कि अभी तक दो केस रजिस्टर किए गए हैं। सर्च अभियान में लोगों के घरों से तलवारें मिली हैं लेकिन कोई भी फायर आर्म नहीं मिला। असमाजिक तत्वों, गुंडा एलीमेंट, हिस्ट्रीशीटर, बलवा करने वाले व अन्य किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को शहर में नहीं रहने दिया जाएगा। वहीं डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सर्च अभियान जिन्हें पकड़ा गया है, उन सबके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है। इस सभी को डिस्ट्रिक्ट जेल में न रखकर अदर डिस्ट्रिक्ट की जेलों में ट्रांसफर कर रखा जाएगा। शहर में 18 कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ व अन्य जिलों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं जुलूस के लिए बुलाई गई फोर्स को भी यहीं रोक लिया गया है। ताकि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रह सके।विधायक की गाड़ी पकड़ी


पुलिस ने कफ्र्यू उल्लंघन करने वाले किसी भी शख्स को नहीं बख्शा। कोतवाली थाना क्षेत्र में गांधी उद्यान के पास शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार की गाड़ी को कफ्र्यू उल्लघंन के चलते पकड़ लिया गया। गाड़ी उनका बेटा वरुण चला रहा था। वरुण के साथ कैंट निवासी देवेंद्र प्रताप भी थे। एसएसपी सत्येंद्र वीर सिंह ने बताया कि विधायक की गाड़ी के साथ उनके बेटे व एक अन्य को पकड़ा गया था। मुचलके के बाद गाड़ी व दोनों को छोड़ा गया। पुलिसवालों पर सस्पेंशन का डंडाएसएसपी सत्येंद्र वीर सिंह ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर बारादरी को सस्पेंड कर दिया गया है। देर रात उनका ट्रांसफर किला थाने में किया गया था। इसके अलावा बारादरी थाने की कांकरटोला चौकी के इंचार्ज हवलदार सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया है। उनकी जगह किला थाने में तैनात एसआई गजेंद्र सिंह को चौकी इंचार्ज बनाया गया है। कोतवाली थाने की चौकी मठ के इंचार्ज रामवीर सिंह का ट्रांसफर भोजीपुरा थाने की धौराटांडा चौकी में कर दिया गया है। वहीं धौराटांडा चौकी इंचार्ज आरके शर्मा को मठ चौकी इंचार्ज बनाया गया है। सीओ थर्ड को सौंपी जांच

एसएसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर बारादरी ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती है। उन्होंने अपने एरिया में जुलूस के सही रूट की जानकारी नहीं रखी। रूट के सेंसिटिव एरियाज और गुंडा एलीमेंट्स के नाम नहीं आईडेंटिफाइ किए। इससे पहले सैटरडे देर रात एसआई आशाराम व रामवीर शर्मा को सस्पेंड किया गया था। बारादरी इंस्पेक्टर को किला ट्रांसफर किया गया था लेकिन जांच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। एसएसपी के मुताबिक, एसआई आशाराम देर रात बवाल के दौरान घर में घुस गया था। आशाराम के खिलाफ मौके से भागने का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सस्पेंड इंस्पेक्टर व तीनों एसआई की जांच सीओ थर्ड ओमप्रकाश यादव को सौंपी गई है।

Posted By: Inextlive