मौत के 159 सौदागर गिरफ्तार
ट्यूजडे को जोन में 24 घंटे चले अभियान के दौरान 755 जगह हुई छापेमारी
2404 लीटर जहरीली शराब की गई बरामद जमकर बनायी जा रही मौत बांटने वाली शराब BAREILLY: जहरीली शराब बेचकर मौत बांटने वाले 159 सौदागरों को बरेली जोन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जोन के सभी जिलों में पहले दिन मौत के 755 ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस ने 2404 लीटर जहरीली शराब भी बरामद की गई। बड़ी संख्या में सौदागरों की गिरफ्तारी इसका सबूत पेश करती है कि जोन में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही थी और पुलिस और आबकारी विभाग मूकदर्शक बने बैठे हुए थे। आईजी ने तीन दिन तक और अभियान चलाने के सख्त आदेश दिए हैं। बीएचपी नेता प्रवीण तोगडि़या के प्रोग्राम के चलते सिटी के थानों में छापेमारी अभियान पहले दिन नहीं चलाया जा सका। बरेली डिस्ट्रिक्ट में 148 छापेशासन के आदेश पर पूरे प्रदेश में कच्ची शराब के सौदागरों के खिलाफ सीओ और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 24 घंटे तक अभियान चलाने के आदेश दिए गए थे। आईजी के आदेश पर बरेली जोन के बरेली और मुरादाबाद के सभी 9 डिस्ट्रिक्ट में अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जोन में 4270 लीटर लहन भी नष्ट किया गया। जोन में कुल 13 जगह मौत की भट्ठियां धधकती हुई मिलीं। इस दौरान अमरोहा में 250 लीटर हरियाणा मार्का की भी शराब बरामद की गई। सिर्फ बरेली डिस्ट्रिक्ट में 148 ठिकानों पर छापेमारी कर 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बरेली में 324 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और 60 लीटर लहन नष्ट किया गया और 3 शराब की भट्ठी भी बरामद की गई।
13 जनवरी को बरेली जोन में की गई कार्रवाई डिस्ट्रिक्ट छापों की संख्या बरामद अवैध शराब (लीटरर) गिरफ्तार अभियुक्त बरेली क्ब्8 फ्ख्ब् ख्क्बदायूं म्फ् क्7ब् क्7
पीलीभीत 7ख् भ्8क् ख्ब् शाहजहांपुर 90 भ्क्0 ख्8अमरोहा म्ख् ख्00 क्7
बिजनौर 7ख् क्क्भ् 0ब् मुरादाबाद क्ख्ब् फ्0भ् फ्0रामपुर 80 क्7भ् क्फ्
संभल ब्ब् ख्0 0भ् कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ जोन में चलाए गए अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। तीन दिन और अभियान चलाया जाएगा। विजय सिंह मीना, आईजी जोन बरेली