बरेली में चौपुला पुल से अटल सेतु का 15 मिनट का सफर अब 10 सेकेंड में
बरेली (ब्यूरो)। धूल, आड़े-तिरछे निकलते वाहनों की शोर और जाम दीपपर्व के अवसर पर इन सबसे से जूझते लोगों को खास तोहफा मिला है। महापौर डा। उमेश गौतम ने शुक्रवार शाम छह बजे चौपुला पुल से अटल सेतु को जोडऩे वाले वाले 96 मीटर हिस्से का निर्माण पूरा होने के बाद आवागमन चालू करा दिया। पुल से आवागमन शुरू होने के बाद शहर की ओर से बदायूं रोड या सुभाषनगर की ओर जाने वाले लोगों का सफर अब 15 मिनट के बजाय महज 10 सेकेंड में पूरा किया जा सकेगा।
जाम से राहत
जिले के सबसे व्यस्ततम चौराहों में शामिल चौपुला पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए लंबे समय से जिद्दोजहद चल रही थी। वर्ष 2018-19 में 59 करोड़ से 1052 मीटर लंबे पुल की स्वीकृति मिलने के बाद भी लोगों की परेशानी कम नहीं हुई। बदायूं की ओर से पटेल चौक पुराना बस स्टैंड की ओर जाने वाले लोगों के लिए वाई-शेप में पुल बनाने की मांग की जाने लगी। चौराहे पर ट्रैफिक लोड बढऩे के बाद हर ओर रिवाइज एस्टीमेट की मांग उठने लगी। वर्ष-2022 में बदायूं रोड से पुराने रोडवेज की ओर जाने के लिए 96 मीटर हिस्से के लिए 15 करोड़ का अतिरिक्त बजट (74 करोड़ का रिवाइज एस्टीमेट) का प्रस्ताव तैयार किया गया। तत्कालीन कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने किला पुल के मरम्मतीकरण के साथ चौपुला पुल के अधूरे हिस्से को भी अटल सेतु से जोडऩे को धन स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर पहल की थी। अब परियोजना पूर्ण होने के बाद लंबे समय से आवागमन के लिए बहाल कर दिया गया। शुक्रवार को सड़क पर रखे बैरियर जेसीबी के जरिए हटवाकर महापौर डा। उमेश गौतम ने आवागमन शुरू करा दिया। आवागमन बहाल होने के बाद राहगीरों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाकर हर्ष जताया।
बीते दो वर्ष में शहर में आवागमन को सुव्यवस्थित करने के लिए लालफाटक पुल, महादेव सेतु के साथ चौपुला के अटल सेतु से कनेङ्क्षक्टग लेन को जोडऩा तीसरे पुल की सौगात बताया जा रहा है। इस पुल को बनाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी।
डेढ़ लाख से अधिक आबादी को सहूलियत
बदायूं, मथुरा-आगरा की ओर जाने वाले राहगीरों को अब चौपुला चौराहा की ओर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही बदायूं रोड पर बसे आधा दर्जन से अधिक कालोनियों के साथ करगैना, महेशपुरा व आसपास के गांव के लोगों को भी दिक्कतों से नहीं जूझना पड़ेगा। पुल से रोजाना निकलने वाले करीब पांच हजार वाहनों को आसानी होगी।
परियोजना की स्वीकृति : वर्ष 2018-19
थ्रीलेन पुल की लंबाई : 760 मीटर
पटेल चौक को जाने वाली ब्रांच लेन : 196 मीटर
बदायूं रोड को जाने वाली ब्रांच लेन : 96 मीटर
पुल का प्राथमिक बजट : 59 करोड़
रिवाइज बजट : 74 करोड़
अधूरे पुल की लंबाई : 96 मीटर लोगों के बोल
चौपुला पुल का अटल सेतु से कनेङ्क्षक्टग किया जा सके इसके लिए लंबे समय से इंतजार था, अब बदायूं रोड जाना आसान हो गया।
-ओमपाल
शहर में चौपुला का जाम सबसे अधिक परेशानी खड़ा कर रहा था। अब पुल के अधूरे हिस्से के बनने से आवागमन सुलभ होगा।
- गंगाराम
चौपुला पुल के कनेङ्क्षक्टग लेन के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी, अब योगी सरकार के सहयोग से राह आसान हो गई।
- फैजान
अटल सेतु से चौपुला पुल का जुडऩा किसी उपलब्धि से कम नहीं है। इसके लिए प्रयास करने वाले सभी जिम्मेदार बधाई के पात्र हैं।
- संजय अग्रवाल
वर्जन
बदायूं की तरफ जाने वाले लोगों को लंबे समय से इस चौपुला पुल के अधूरे हिस्से के बनने की प्रतीक्षा थी। दीपावली से पहले इससे पुल से आवागमन चालू करा दिया गया है। दीपपर्व से पहले इससे बड़ी सौगात लोगों के लिए कुछ नहीं हो सकती।
- डा। उमेश गौतम, महापौर