15 का रेल नीर ट्रेन आते ही 20 में
बरेली (ब्यूरो)। रेलवे जंक्शन पर भीषण गर्मी में वेंडर पानी बेचने में भी मनमानी कर रहे हैं। ट्रेनों के आते ही वेंडर पानी की बोतल लेकर ट्रेनों में चढ़ जाते हैं और 15 रुपए रेट वाली रेल नीर की बोतल 20 रुपए में बेच रहे हैं। यदि कोई यात्री विरोध करता है तो उससे झगड़ा करने पर आमदा हो जाते हैं। ऐसे में वेंडर यात्रियों की जेब पर डाका डाल रहे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने रेलवे जंक्शन पर स्टिंग किया तो यह हकीकत सामने आई।
मत लो पर देने होंगे 20 रुपए
रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर ट्रेन आकर रुकी तो ट्रेन से उतरकर यात्री वेंडर की शॉप पर पानी की बोतल लेने पहुंचे तो वेंडर ने रेल नीर की बोतल की एवज में 20 रुपए की मांग की। जब यात्री ने बोतल पर 15 रुपए होने की बात कही तो वेंडर ने पानी की बोतल हाथ से छीन ली और कहा कि कहीं ओर से ले लो या फिर प्लेटफॉर्म पर टंकी से बोतल भर लो। यहां तो 20 रुपए में ही मिलेगी।
टंकियों में आ रहा गरम पानी
रेलवे जंक्शन पर लगी टंकियों में गरम पानी आता है। यात्रियों को या ठंडा पानी पीने के लिए वेंडर को 5 रुपए अतिरिक्त देने होंगे या फिर भीषण गर्मी में गरम पानी पीकर अपनी प्यास बुझानी होगी। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जंक्शन पर वेंडर से रेल नीर की बोतल थी, उसने पांच रुपए महंगी दी। जब उसे प्रिंट रेट का हवाला देकर विरोध किया तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो गया। प्यास काफी लग रही थी, इसलिए 5 रुपए अतिरिक्त देकर ही बोतल खरीदनी पड़ी।
सतवीर सिंह, मुरादाबाद प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकी तो ट्रेन में आए एक वेंडर से रेल नीर की बोतल ली। उन्होंने 15 रुपए दिए तो उसने पैसे वापस कर दिए और बोतल छीन ली। कहा कि ट्रेन में पानी बेच रहे है तो 5 रुपए अतिरिक्त तो लेंगे ही।
काविंद्र, बदायूं जंक्शन पर कुछ वेंडर तो सही रेट पर रेल नीर बेच रहे हैं और कुछ रेटों में मनमानी करते हैं। प्यास लगी तो पानी बेच रहे एक वेंडर से बोतल ली तो उसने रेल नीर की बोतल के 20 रुपए मांगे। उन्होंने उससे बोतल नहीं ली और टंकी पर पानी पीकर प्यास बुझाई।
राजू, बिजनौर
वर्जन
रेल नीर पांच रुपए अधिक बेचने की उन्हें जानकारी नहीं है। यदि कोई वेंडर प्रिंट रेट से अधिक कोई भी सामग्री बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सत्यवीर सिंह, स्टेशन मास्टर