10 दिनों में 139 मरीजों में हुई टीबी की पुष्टि
बरेली(ब्यूरो)। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक्टिव केस फाइन्डिंग (एसीएफ) अभियान के तहत 10 दिनों में जिले की लक्षित 20 प्रतिशत आबादी की स्क्रीनिंग की गई। अभियान में 139 मरीजों में टीबी रोग की पुष्टि हुई, जिनका इलाज शुरू हो चुका है।
23 फरवरी शुरु हुआ अभियानजिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। कैलाश चन्द्र जोशी ने बताया कि 23 फरवरी से 04 मार्च तक शहरी एवं ग्रामीण बस्ती एवं हाई रिस्क जनसंख्या मे टीबी की स्क्रीनिंग 10 लाख 53 हजार 373 की जनसंख्या में की गई। लक्षण के आधार 3,637 लोगों की बलगम की जांच हुई है, जिसमे से 83 लोगो मे टीबी रोग की पुष्टि हुई है। 56 लोगो को एक्स-रे एव अन्य लक्षणो के आधार पर टीबी रोग की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों का इलाज शुरू किया जा चुका है।
01 दिन में 50 घरों की हुई स्क्रीनिंग
उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। एके सिंह ने बताया कि अभियान में 400 टीम्स लगाई गई। एक टीम द्वारा एक दिन में 50 घरों की स्क्रीनिंग की गई। यह कार्य सभी टीमों ने 10 दिनो तक निरंतर किया गया। जिला पीपीएम समन्वयक विजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक महीने की 15 तारीख (निक्षय दिवस) को आशाओं द्वारा क्षय रोग के अधिक से अधिक मरीजों को खोजने का कार्य किया जाता है, अगर किसी को लक्षण हैं तो वह तुरंत जांच कराएं।
-भूख कम लगना
- वजन कम होने लगना
- बुखार आना
-शाम को बुखार बढ़ जाना
-पसीना आना
- बच्चे का चिड़चिड़ा हो जाना
-दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आना
-खांसी में खून आना