नगर निगम की टैक्स कमेटी घटी टैक्स की दरों को करेगा पब्लिक

15 दिन मांगी जाएंगी आपत्तियां, एक हफ्ते बाद लागू होंगी नई दरें

BAREILLY:

साल भर से शहर में गर्माए बढ़े टैक्स के मुद्दे की आंच अगले दो दिन बाद ठंडी पड़ जाएगी। क्ख् मार्च की सुबह नगर निगम शहर में बढ़े टैक्स की दरों में कमी किए जाने का जनता के सामने खुलासा करेगा। सीएम के आदेश पर निगम में उपनगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, महानगर लेखा परीक्षक और एकाउंट ऑफिसर की गठित टैक्स कमेटी क्क् मार्च को अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव व मेयर डॉ। आईएस तोमर को पेश करेगी। जिसे अगले दिन अखबारों के जरिए जनता के सामने लाया जाएगा।

क्भ् दिन मांगी जाएगी आपत्तियां

क्ख् मार्च को शहर में टैक्स की दरों में कमी किए जाने की घोषणा के बाद ही यह लागू नहीं मानी जाएगी। निगम की ओर से बकायदा इस सूची पर जनता से नियमानुसार आपत्तियां मांगी जाएंगी। सूची जारी होने के क्भ् दिन तक जनता अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकती है। जिसके बाद अगले एक हफ्ते तक इन आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल टैक्स की दरें डिक्लेयर की जाएंगी। जिसे क् अप्रैल से ख्0क्भ्-क्म् के लिए लागू किया जाएगा।

डीडीपुरम होगा हजरतगंज से सस्ता

नगर निगम बरेली पूरे सूबे में टैक्स में सेल्फ असेसमेंट लागू करने वाला पहला निगम बना था। साल ख्0क्ब् में रिवाइज्ड दरें तय होने के बाद पूरे शहर में आम-ओ-खास में इसके खिलाफ विरोध शुरू हो गया। नई रिवाइज्ड दरों में राजधानी लखनऊ का सबसे पॉश इलाके हजरतगंज की भी दरें बरेली के डीडीपुरम की टैक्स दरों के मुकाबले आधी थी। क्ख् मार्च को दरों में कमी होने पर डीडीपुरम के साथ ही शहर के अन्य इलाकों में भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

---------------------------------

Posted By: Inextlive