12 घंटे का सुकून फिर कोरोना की दस्तक
बरेली (ब्यूरो)। शहर की सड़कों पर बेशुमार भीड़ और बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के लिए यह खबर काफी खास है। 12 घंटे पहले यानि थर्सडे को जिले में कोविड-19 का कोई एक्टिव केस नहीं था, जिस कारण जिला कोविड मुक्त घोषित हुआ था। महज 12 घंटे बाद ही कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। शहर के सिविल लाइंस निवासी महिला कोरोना जांच में पॉजिटिव मिली है।
25 दिन पहले लौटी है दिल्ली से
हेल्थ अफसरों के अनुसार 25 दिन पहले निजी कार्य के चलते महिला अपने परिवार के साथ दिल्ली गई थी, बीते सप्ताह से महिला को फीवर और गले में खराश की समस्या हुई जिस पर महिला ने एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया, चार दिन तक दवा खाने के बाद आराम नही हुआ तो महिला ने फ्राईडे को शहर की निजी लैब में अपनी कोरोना जांच कराई जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
हेल्थ अफसरों के अनुसार कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान पता चला कि महिला के परिवार पति, एक बेटा और एक बेटी इनकी आज यानि सैटरडे को टीम को भेजकर आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी।
महिला की होगी जीनोम सिक्वेसिंग
हेल्थ अफसरों के अनुसार फिलहाल महिला को होम आईसोलेट किया गया है, सैटरडे को महिला के परिवार के अन्य सदस्यों की जांच कराई जाएगी वहीं महिला का सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए दिल्ली भेजा जाएगा।
कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाता है इस दौरान जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान यह पता चलता है कि बॉडी में मौजूद कोरोना वायरस का कौन सा स्ट्रेन है। सर्विलांस टीम के अनुसार अभी तक अमेरिका, ब्रिटेन समेत अन्य देशों से 23 लोग वर्ष 2020 के दिसंबर माह में बरेली लौटे थे, लेकिन इनमें से सिर्फ एक ही शिप कैप्टन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गाइड लाइन के अनुपालन में शिप कैप्टन का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली स्थित सीएसआईआर यानि काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च में भेजा गया था लेकिन जवान में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई थी।
पोर्टल पर देनी होगी सूचना
हेल्थ अफसरों के अनुसार जीनोम सीक्वेंसिंग के माध्यम से विदेशों से आने के बाद कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स का सैंपल भेजने की जानकारी अब शासन के पोर्टल पर देनी होगी, इसका सर्वे कर पता लगाया जाएगा कि प्रदेश में कोरोना का कौन सा स्ट्रेन का प्रकोप अधिक है, ऐसा होने पर इसके संक्रमण से बचाव की तैयारियां की जाएंगी। जिससे जानलेवा कोरोना स्ट्रेन का कम्युनिटी स्प्रेड भी न हो सके।