आपके सुहाने सफर को मिला ग्रीन सिग्नल
12 करोड़ से भरे जाएंगे सड़कों के गड्ढे,
पूर्व में हुई मीटिंग में लिया गया था फैसला BAREILLY: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के रेनोवेशन के लिए री-एस्टीमेट को स्वीकृत मिल गई है। करीब क्ख् करोड़ की राशि से खड्डायुक्त रास्ते चकाचक होंगे। करीब म् माह पहले प्रभारी मंत्री अंबिका चौधरी ने बरेली दौरे के दौरान विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में सड़कों को रेनोवेशन करने के लिए प्रपोजल बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे। इन सड़कों की सुध्ारेगी हालतशहर से अन्य तहसीलों को जाने वाले मार्गो को सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। जिसके लिए क्ख् करोड़ की राशि पर शासन की मुहर लगी है। इसमें ब् किमी तक बरेली से बीसलपुर रोड, क्ख् किमी। तक बरेली बुखारा रोड, भ् किमी तक शाही से मीरगंज और म् किमी तक बरेली नवाबगंज रोड का निर्माण कराया जाएगा। पीएमजीएसवाई एक्सईएन अभय कुमार के जनप्रतिनिधियों ने कई बार वर्तमान सरकार से सड़कों को सुधारने के लिए अपील की गई थी। इस लिए प्रपोजल पर मुहर लगनी तय थी।
जर्जर सड़के होंगी चकाचकसुदृढ़ीकरण के लिए चयनित बरेली बीसलपुर रोड़ पर भुता से फरीदपुर जाने वाले मार्ग में राइडिंग सरफेस में पॉट होल्स, सरफेस क्रैक्स की मरम्मत और मार्ग के दोनों ओर पटरियों का मरम्मत और पैचिंग वर्क होना है। शाही से मीरगंज मार्ग में क्षतिग्रस्त प्रीमिक्सिंग सरफेस समेत पटरियों को सुदृढ़ किया जाएगा। बरेली नबावगंज मार्ग के करीब म्0 प्रतिशत लंबाई में गहरे गड्ढे हैं जिनको स्टोन बैलास्ट से भरकर सरफेसिंग कार्य और पटरियों बिछाने का कार्य होगा। बरेली नबावगंज मार्ग पर कुछ दूरी तक प्रिमिक्सिंग सरफेस की मरम्मत समेत पॉट होल्स और पटरियों की मरम्मत का कार्य कराया जाना है।
रिजेक्ट भी हो चुका है प्रपोजल सड़कों में किन सुधारों की आवश्यकता है और कहां से कहां तक ज्यादा सुधार की संभावना है। इसका चयन जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किया गया है। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर रोड के प्रपोजल को तैयार करने के सख्त निर्देश दिए थे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व एक्सईएन एनके मित्तल जो प्रपोजल भेजा था, वह रिजेक्ट कर दिया गया था। वहीं, विभाग में राजनीति करने का आरोप लगाकर जनप्रतिनिधियों ने उन्हें सस्पेंड कराने के लिए कई शिकायत पत्र शासन को प्रेषित किया था।