लक्षण भी डेंगू मलेरिया से मिलते जुलते है. इसमें डेंगू मलेरिया की तुलना में संक्रमण बढऩे की संभावना अधिक रहती है. डेंगू मलेरिया के खतरे के बीच अब जीका वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. वहीं रेलवे ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. प्रयागराज और आसपास के जिलों में मरीज तो नहीं मिला लेकिन कानपुर में प्रदेश का पहला मरीज मिला था. उसके बाद अब कन्नौज भी मिला है. अब प्रयागराज स्टेशन पर बेचैनी बढ़ गई है. स्टेशन पर सही से काम न कर रहे ऑटोमेटिक स्कैनर मशीन को ठीक कराया जा रहा है. ताकि ट्रेन से उतरने व जाने वाले हर एक यात्री का फीवर जांच हो सके. जिन शहरों में जीका संक्रमित मिले है. वहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रहेगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। यूपी में पैर पसार रहा जीका वायरस और मिलते-जुलते डेंगू लक्षण मलेरिया को रोकने के लिए रेलवे ने जांच बाद एंट्री व एक्जिट की योजना बनाई है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का केस बिल्कुल कम होते ही रेलवे स्टेशन पर लगे मेन गेट पर ऑटोमेटिक स्कैनर मशीन सिर्फ शो पीस बन गया था। कभी काम करता अभी बंद रहता। रेलवे के अधिकारियों ने एसएनटी विभाग को सही कर पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर सूचित करने को कहा गया है। बीते दो दिनों से एसएनटी विभाग ऑटोमेटिक स्कैनर मशीन से लेकर खाली पड़े सेनिटाइजर मशीन तक को ठीक करने का काम कर रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अन्य स्टेट के साथ ही रेलवे अब प्रदेश के अंदर से भी आने-जाने वाले यात्रियों की जांच के बाद एंट्री देने का मूड बनाई है। लाखों रुपये की लागत से मेन गेट पर लगाए गए ऑटोमेटिक स्कैनर मशीन द्वारा फीवर वाले यात्री डिटेक्ट करने के बाद एंट्री दी जाएगी।लोग अब भी बरत रहे लापरवाही
सोमवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा स्टेशन का जायजा लेने पर पाया गया कि लोग बिल्कुल बेफिक्र हैं। मास्क लगाना छोड़े सोशल डिस्टेंसिंग तक मेंटेन करना भूल गए हो। जब रिपोर्टर ने सफर करने यात्रियों से बातचीत की तो इक्का-दुक्का के पास से ही सेनिटाइजर मिला। बाकि लोग का एक ही जवाब था। अब सेनिटाइजर की क्या जरूरत है। जब उनको कानपुर व कन्नौज जिले में मिले जीका वायरस से अवगत कराया तो जानकारी न होने की बात कही। इससे साफ जाहिर होता है कि इन लापरवाह यात्रियों के चलते वायरस को फैलने से कोई नहीं रोक सकता है। अगर समय रहते सभी लोगों ने सावधानी व सतर्कता नहीं बरती गई तो अपने साथ ही दूसरे के जीवन को भी खतरे में डालेंगे।

Posted By: Inextlive