चार्टर्ड एकाउंटेंट रहा है जीशान
प्रयागराज ब्यूरो । जीशान कमर पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है। बताया गया था कि जीशान लंबे समय से दुबई में रह रहा था। कोरोना की वजह से लॉकडाउन के दौरान वह वापस आ गया था। करेली के सी ब्लाक में जीशान कमर का आलीशान मकान है। जीशान की निशानदेही पर एटीएस के जरिए नैनी इलाके में स्थित एक पोल्ट्री फॉर्म से एक आईडी बरामद की थी। जीशान ने इस आईडी को निष्क्रिय कर दिया था। इसमें उच्च कोटि के विस्फोटक आरडीएक्स और अमोनिया नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था। इस बात का खुलासा उस वक्त खुद एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने किया था। कहा था कि इस छापेमारी में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत के कई शहर खासकर यूपी में विस्फोट करने की साजिश रच रही थी। सूचना के बाद यूपी एटीएस ने प्रयागराज के करेली इलाके से जीशान कमर, रायबरेली से मूलचंद्र उर्फ लाला उर्फ सज्जू और लखनऊ से मो। आमिर जावेद को गिरफ्तार है। कहा था कि इन सभी ने आईएसएस से ट्रेनिंग ले रखी थी। जीशान की गिरफ्तारी के बाद कई दिनों तक एटीएस यहां डेरा डालकर छानबीन की थी। इसी के बयान पर पुलिस शहर के वासीयाबाद इलाके में एक मदरसा संचालक के घर पर भी छापेमारी की थी।