जुआ खेलने के दौरान गांजा पीने को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने ही कबाड़ व्यापारी जाहिद उर्फ सोनू की हत्या सिर कूचकर की थी. करेली पुलिस द्वारा दबोचे गए दो आरोपितों ने यह बात कबूल की है. दोनों के जरिए प्रकाश में लाए गए तीसरे अभियुक्त की तलाश जारी है. यही तीसरा अभियुक्त वारदात का मुख्य आरोपित बताया जा रहा है. पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद कत्ल के और भी राज सामने आ सकते हैं.


प्रयागराज ब्यूरो । शहर स्थित करेली थाना क्षेत्र के तुलसीपुर बड़ी मस्जिद के पास रहने वाला जाहिद कबाड़ का काम करता था। शुक्रवार शाम वह अपने घर नहीं पहुंचा और शनिवार सुबह मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज परिसर में उसकी बॉडी मिली थी। सूचना पर एसीपी सहित करेली थाने की फोर्स पहुंची और जांच में जुट गई। सूत्र बताते हैं कि छानबीन के दौरान मालूम चला कि जाहिद गांजा पीता था और कुछ साथियों के साथ देखा गया था। इसी आधार पर सोमवार को घटना में शामिल उसके दो साथियों को पकड़ लिया गया। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि सोनू कबाड़ बेचकर पैसा अपने पास रखा था। शुक्रवार रात स्कूल परिसर में गांजा पीने और जुआ खेलने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े के दौरान उसकी हत्या की गई थी। दोनों के जरिए मुख्य अभियुक्त का नाम भी प्रकाश में लाया गया है। जिसकी तलाश में करेली पुलिस जुटी हुई है।

मामले की छानबीन चल रही है। कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ की जा रही है। क्राइम सीन को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या में दोस्तों का ही हाथ है। टीमें लगाई गई हैं जल्द ही खुलासा किया जाएगा।श्वेताभ पांडेय, एसीपी करेली

Posted By: Inextlive