चकिया में जिस जफर अहमद के मकान को पीडीए द्वारा बुधवार को ढहाया गया वह बांदा में एक न्यूज एजेंसी के लिए रिपोर्टर है. उसके इसी करोड़ों के मकान में माफिया अतीक अहमद का परिवार रहा करता था.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हालांकि कहा यह गया है कि अतीक की फैमिली जावेद अहमद के इस मकान में किराए पर रहती थी। जफर का अतीक फैमिली कनेक्शन सामने आने बाद एक्टिव हुई बांदा पुलिस उसकी कुंडली सर्च करने में जुट गई। बांदा पुलिस के मुताबिक वह घर से भागा हुआ है। बांदा पुलिस की मानें तो उसका रिपोर्टिंग के सिवाय कोई दूसरा बिजनेस नहीं है। ऐसे में अब वह सवालों के घेरे में आ गया है। आखिर इतना पैसा उसके पास कहां से आया कि वे चकिया में इतना महंगा मकान खरीद लिया।

नहीं है उसका कोई दूसरा कारोबार
बांदा पुलिस नगर कोतवाली पुलिस की मानें तो जफर अहमद इलाके के गुलरनाका का रहने वाला है। आज सुबह प्रयागराज में उसके मकान पर कार्रवाई शुरू होने के बाद से ही वह अपने घर से भागा हुआ है। रिपोर्टर होने के साथ वह और क्या काम करता है, अब बांदा पुलिस उसकी कुंडली को तलाशने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि देर शाम तक जो कुछ मालूम चला है कि उसके मुताबिक जफर के पास इतना पैसा नहीं कि वे प्रयागराज में इतना महंगा मकान खरीद सके। अब मकान खरीदने के लिए उसके पास इतना पैसा कहां से आया इस बात को भी बांदा पुलिस सर्च करेगी।

प्रयागराज में उसके मकान पर हुई कार्रवाई की खबर मिलते ही जफर की जांच शुरू कर दी गई है। यह सच है कि बांदा में वह रिपोर्टिंग का काम करता है। तथ्यों की प्रमाणिकता के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे प्रमाणिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा।
श्यामबाबू शुक्ला, प्रभारी कोतवाली नगर बांदा

Posted By: Inextlive