पब्लिक व पुलिस द्वारा की गई पूछताछ तो पता चला मुस्लिम है युवक और नाबालिग लड़की हिन्दूमहानगर थाने में दर्ज है रिपोर्ट सूचना पर दोनों को लेकर लखनऊ गई वहां से आई टीमनाबालिग लड़की को लेकर जा रहे एक युवक को लोगों ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन परिसर सिविल लाइंस साइड दबोच लिया. पब्लिक के पूछने पर युवक लड़की को भी अपनी बिरादरी का बताता रहा. लोगों द्वारा जब लड़की की आईडी चेक की गई तो युवक का झूठ पकड़ा गया. खुद को फंसते हुए देखकर उसे सच उगलना ही पड़ा. बात मालूम चने के बाद जीआरपी के कुछ जवान व सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पूछताछ में युवक द्वारा कबूल किया गया कि लड़की को लेकर वह मुंबई जा रहा था. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. पुलिस द्वारा छानबीन की गई तो मालूम चला कि लड़की के गायब होने की रिपोर्ट लखनऊ के महानगर थाने में दर्ज है. सूचना पर महिला पुलिस के साथ पहुंचे विवेचक दोनों को लेकर लखनऊ लौट गए. पब्लिक को पकडऩे वालों द्वारा पूछताछ का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.



प्रयागराज (ब्यूरो)। सिविल लाइंस पुलिस के मुताबिक दोनों को रेलवे स्टेशन परिसर में लोगों द्वारा पकड़ा गया था। लोगों द्वारा सूचना थाने पर दी गई थी। फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर लड़की व युवक से पूछताछ की गई। इस दौरान पता चला कि फरुखा बाद निवासी लड़की के पिता खेती करते हैं। उसकी मां की मौत हो चुकी है इस लिए वह लखनऊ में रहीमनगर महानगर थाना क्षेत्र निवासी मामा के यहां रहती थी। पूछताछ में उसे लेकर जा रहा युवक अपना नाम आजमगढ़ निवासी आशिफ बताया। जबकि की लड़की हिन्दू थी। लोगों ने बताया कि पकड़े जाने के बाद युवक लड़की को भी अपनी बिरादरी का बता रहा था। लड़की के बैग में मिली कॉपी व किताब पर लिखे एड्रेस से युवक का झूठा पकड़ा गया। महानगर थाने में लड़की के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज थी। इस लिए खबर लखनऊ के महानगर थाने को दी गई। सूचना पर मामले के विवेचक व लड़की मामा व महिला पुलिस सिविल लाइंस थाने पहुंची। यहां से दोनों को लेकर पुलिस टीम लखनऊ रवाना हो गई। पुलिस के मुताबिक युवक लड़की को लेकर मुंबई जा रहा था। कक्षा सात की छात्रा 12 मार्च को परीक्षा देने के बाद युवक के साथ निकली थी।

लोगों की सूचना पर लड़की और लड़के को थाने लाया गया था। पूछताछ के बाद जानकारी लखनऊ के महानगर थाने में दी गई। वहां से विवेचक व उनकी टीम आई जो दोनों को लेकर लखनऊ चली गई। पूछताछ के बाद युवक अपना नाम आशिफ बताया है।वीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive