ईंट और पत्थर से सिर कूच कर 30 वर्षीय सोनू उर्फ जाहिद की हत्या कर दी गई. कत्ल की नृशंस वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल भाग निकले. कड़ाके की ठंड के बीच पत्नी व छोटे-छोटे बच्चे उसे खोजते रहे. कहीं कुछ पता नहीं चलने पर सभी काफी परेशान थे. सुबह अटाला के मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज कैंपस में उसकी बॉडी पड़ी मिली.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बॉडी को देखते ही कॉलेज व आसपास के लोग सन्नाटे में आ गए। तब तक परिवार को कुछ भी नहीं मालूम था। लोगों द्वारा खबर करेली पुलिस को दी गई। सुबह-सुबह कत्ल की खबर सुनते ही थाना प्रभारी फोर्स संग मौके पर पहुंचे। छानबीन और पड़ताल के बाद उसकी फेमिली के बारे में मालूम चला। पुलिस के जरिए पति के कत्ल की खबर सुनते ही पत्नी का कलेजा मुंह को आ गया। चीखते चिल्लाते हुए वह मौका-ए-वारदात कॉलेज कैंपस पहुंची। पुलिस द्वारा बुलाई गई गई फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड द्वारा जांच की गई। सैंपल आदि कलेक्ट करने के बाद बॉडी को पुलिस पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। देर शाम तक कत्ल की वजह पर पर्दा पड़ा हुआ था। हत्या क्यों और किसने की? यह राज तलाशने में जुटी पुलिस व उसकी फेमिली दोस्तों पर ही शक था।
गांजे का नशेड़ी था जाहिद
सोनू करेली थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में परिवार के साथ किराए पर रहता था। परिवार में पत्नी जीनत व दो बेटे और बेटी है। यहां रहकर वह फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने व बेचने का काम किया करता था। उसे गांजे की लत थी। यह बात पूछताछ में उसकी पत्नी जीनत के द्वारा पुलिस को बताई गई। शाम को अक्सर वह दोस्तों संग गांजा पीने के लिए निकल जाता था। रोज की तरह शुक्रवार शाम को भी शाम करीब पांच बजे पत्नी से यह बोलकर निकला था कि थोड़ी देर में आ जाएगा। जब रात करीब दस बजे तक वह घर नहीं पहुंचा तो बच्चों संग रूम पर रही पत्नी को उसकी चिंता सताने लगी। सोनू पास में मोबाइल रखता नहीं था। इस लिए वह कॉल करके भी नहीं पूछ सकती थी। ऐसी सिचुएशन में वह आसपास तलाशने में जुट गई। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका।

मौत के घाट उतारा गया सोनू उर्फ जाहिद रायबरेली स्थित कोतवाली क्षेत्र के तिलिया कोट मोहल्ला निवासी अहमद का बेटा है। करेली के तुलसीपुर में वह करीब बीस साल से किराए पर कमरा लेकर परिवार संग रहता था।
गेट में अंदर दाहिनी ओर मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज का प्लाट है। बाउंड्री युक्त इस प्लाट का गेट भी कॉलेज के मुख्य गेट के अंदर खुलता है।

इसी प्लाट में युवक की बॉडी मिली है। कत्ल की वजह और कातिलों की तलाश की जा रही है। उसकी पत्नी भी दोस्तों पर ही शक जता रही है। पूछताछ के लिए उसके दो साथी हिरासत में लिए गए हैं।
रामाश्रय यादव, थाना प्रभारी करेली

Posted By: Inextlive