कमेंट करने जैसे आरोप को लेकर हुए विवाद में कैफे के अंदर श्यामकृष्ण द्विवेदी उर्फ उत्तम 20 की हत्या कर दी गई. चापड़ व चाकू से एक के बाद एक किए गए वार से उत्तर मौके पर ही ढेर हो गया. इससे कैसे में रहे अन्य ग्राहकों के बीच भगदड़ मच गई. अराजकता भरे माहौल में डरे सहमे लोग जान बचाकर भागने लगे. उसे किसी दोस्त के द्वारा कॉल करके कॉफी पीने के लिए कैफे बुलाया गया था. बुधवार को दिनदहाड़े कोरांव थाना क्षेत्र के शहीद नगर मोहल्ला स्थित कैफे में हुई इस वारदात से इलाके के लोग सन्नाटे में आ गए. खबर मिलते ही मारे गए युवक के परिजन भागकर मौके पर पहुंचे. वह पहुंचते इसके पहले कातिल कैफे से भाग चुके थे. कैफे के अंदर फर्स पर उत्तर के शरीर का पानी की तरह फैला हुआ खून देखकर परिवार में कोहराम मच गया. पिता रामबली द्विवेदी द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस द्वारा चार आरोपितों आयुष कुमार मनीष व मीना सिंह और दिनेश जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मौत के घाट उतारा गया कोरांव इलाके के पड़रिया गांव निवासी रामबली द्विवेदी के तीन बेटों में सबसे छोटा था। वह मेजा स्थित आरबीएस डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। बताते हैं कि उत्तर घर से बुधवार दोपहर के वक्त दोस्तों बैठा था। इसी बीच किसी परिचित की कॉल उसके मोबाइल पर आई। उस वक्त करीब 12 बज रहे थे। कॉल करने वाला युवक उसे शहीद नगर मोहल्ला स्थित रॉयल ब्लयू स्टार कैफे में काफी पीने के लिए बुलाया। उसके बुलावे पर उत्तर कॉफी पीने के लिए निकला और कैफे जा पहुंचा। थोड़ी देर बाद किसी ने बताया कि कैफे में किसी के साथ उत्तर का विवाद हो रहा है। यह सुनकर पिता रामबली द्विवेदी अपने छोटे भाई शिवराम द्विवेदी को मौके पर भेजा। आरोप है कि शिवराम पहुंचा तो देखा कि कैफे संचालक मीना सिंह का बेटा आयुष सिंह व मनीष सिंह निवासी छडिग़ड़ा उत्तर की पिटाई कर रहे थे। वह बचाव में कुछ करता इसके पहले उत्तम पर चापड़ व चाकू से हमला कर दिया गया। इस हमले से उत्तर मीन पर ढेर हो गया। पुलिस के मुताबिक मारे गए युवक के पिता रामबली की तहरीर पर आयुष, मनीष व मीना सिंह एवं दिनेश जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की जा रही है।
देर शाम छानबीन व पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा बताया गया कि जब उत्तर दोस्तों संग कैफे पहुंचा तो कैफे की मालकिन का बेटा आयुष सिंह और उसका चचेरा भाई मनीष सिंह किसी लड़की के साथ बातचीत कर रहे थे। यह देखकर उत्तर के द्वारा कुछ कमेंट पास किया गया। शायद वह बात आयुष को सुनाई दे गई और विवाद शुरू हो गया। आरोपित आयुष व मनीष को लगा कि वह उनपर कमेंट किया है। बस इतनी सी बात शुरू हुई कहासुनी व मारपीट दिनदहाड़े हत्या तक जा पहुंची। पुलिस देर रात तक जिन चार लोगों से पूछताछ करने में जुटी रही उनमें आयुष की मां मीना सिंह, दिनेश जायसवाल व मनोज सिंह शामिल हैं।

कैफे में छलकता था जाम
कोरांव के जिस रॉयल ब्ल्यू स्टार कैफे में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई उसमें सिर्फ कॉफी ही नहीं जाम भी छलकाया जाता था। स्थानीय लोगों की मानें तो कैफे के अंदर मारपीट की घटनाएं आए दिन हुआ करती थीं। मारपीट की इन घटनाओं के पीछे शराब एक बड़ी वजह थी। लोगों द्वारा कही जा रही इन बातों की पुष्टि पुलिस की छानबीन में मिली शराब व सोडा की कुछ बोतलें भी करती हैं।

मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। छानबीन में प्रथम दृष्टया कत्ल के पूर्व विवाद की वजह कमेंटबाजी बताई जा रही है। घटना का सही कारण क्या है यह छानबीन के बाद ही मालूम चलेगा।
सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार

Posted By: Inextlive