आंख और चेहरे एवं मत्थे पर चोट के निशान हैं. बदन से कपड़े गायब थे. कुछ इसी कंडीशन में बुधवार को एक युवक की बॉडी रेलवे ट्रैक के किनारे मिली. ट्रैक किनारे पर पड़ी बॉडी को देखकर लोग सन्नाटे में आ गए. बात आसपास फैली तो तमाम लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. जानकारी थाना पुलिस को दी गई. खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी. प्रत्यक्षदर्शी बॉडी के कंडीशन को देखते हुए हत्या की आशंका जता रहे हैं. मानना है कि किसी के द्वारा युवक की हत्या की गई है. उसकी मौत को ट्रेन एक्सीडेंट बताते हुए पुलिस ने बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं उसके पहचान होने का इंतजार है. घटना घूरपुर थाना क्षेत्र की है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। घूरपुर थाने के ठीक सामने एक इंटर कॉलेज है। इस कॉलेज के पीछे से रेलवे का ट्रैक है। बुधवार सुबह कुछ आसपास के कुछ लोग कॉलेज के पीछे रेलवे ट्रैक की ओर गए थे। बताते हैं कि उनकी नजर कॉलेज के ठीक पीछे ट्रैक से थोड़ी दूर एक युवक बॉडी पर पड़ी। यह बात मालूम चली तो आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। लोगों के मुताबिक मृत पड़े युवक की आंख, चेहरे व नाक एवं मत्थे पर चोट के निशान हैं। उसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास आंकी गई। उसके बदन पर सिर्फ अंडरवियर ही था। बाकी के सारे कपड़े गायब थे। बॉडी के पास उसकी रुमाल और उतरे हुए कपड़े पड़े थे। यह सब देखकर लोगों को युवक की हत्या किए जाने का शक जताया गया। बॉडी की कंडीशन व उतरे हुए कपड़े हत्या के शक को मजबूत कर रहे हैं। मामले की जानकारी लोगों को घूरपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा छानबीन की गई। कपड़े या आसपास कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे कि उसकी पहचान हो सके। उसकी मौत को ट्रेन हादसा बताते हुए पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही उसकी मौत का राज क्लियर हो सकेगा।

बदन से उतरे कपड़ों का क्या है राजट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई होती तो उसके कपड़े उतरे नहीं होते। सुसाइड भी किया होता तो वह कपड़ा उतारकर ट्रेन के सामने नहीं कूदा होता। ट्रेन की चपेट में आता तो बॉडी ट्रैक पर या उससे सटी हुई मिलती। जबकि उसकी बॉडी ट्रैक से कुछ दूर पड़ी मिली है। ट्रेन की चपेट में आने पर चोट सिर नाक, आंख व चेहरा एवं मत्थे पर ही नहीं होती। उसकी बॉडी पर जख्म और भी हिस्सों में भी जरूर होते। आखिर बदन से उतरे हुए उसके कपड़ों के पीछे का राज क्या है? वह यह सिचुएशन एक बड़े सवाल को जन्म देती है। जो उसकी हत्या के शक को बल दे रही हैं।रेलवे ट्रैक के पास मिली युवक की बॉडी को पोस्टमार्टम भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण क्लियर होगा। फिलहाल देखने से लग रहा कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। काफी प्रयास बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी। उसके कपड़े वहीं बगल में पड़े मिले हैं।अश्वनी कुमार थाना प्रभारी घूरपुर

Posted By: Inextlive