ई रिक्शा के किराए को लेकर हुआ था विवाद हॉस्पिटल में हुई मौतसीसीटीवी कैमरे की फुटेज से कातिल की तलाश में जुटी धूमनगंज पुलिस किराए को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार रात ई-रिक्शा चालक द्वारा यात्री कुंदरू 28 की हत्या कर दी गई. किसी नुकीली चीज से उसके गले पर जोरदार प्रहार किया गया था. रोड किनारे खून से लथपथ युवक को देख राहगीरों द्वारा खबर पुलिस को दी गई. पुलिस पहुंची तो उसकी सांसें चल रही थीं. फौरन इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. एसआरएन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसकी मौत की खबर पुलिस द्वारा दी गई तो परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंचे. मृतक के भाई पप्पू के द्वारा पुलिस को देर रात अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पेंटर कुंदरू फूल मण्डी नैनी निवासी कड़ेदीन का बेटा था। शुक्रवार सुबह वह काम की गरज से झलवा साइड गया था। बताते हैं कि रात करीब आठ बजे वह ई-रिक्शा से वापस लौट रहा था। झलवा एसबीआई बैंक के पास किराए को लेकर उसकी ई-रिक्शा चालक से कुछ कहासुनी हो गई। छानबीन में जुटी पुलिस के मुताबिक विवाद बढ़ा और ई-रिक्शा चालक नुकीली चीज से कुंदरू के गले पर प्रहार कर दिया। इससे घायल होकर वह जमीन पर गिर पड़ा।

छानबीन में किराए को लेकर ई-रिक्शा चालक से विवाद की बात सामने आई है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्राप्त तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।राजेश कुमार मौर्यथाना प्रभारी धूमनगंज

Posted By: Inextlive