6 लाख से ज्यादा रिक्त पदों को विज्ञापित करने के लिए तत्काल निर्णय लेने की अपीलयुवा मंच ने रोजगार के मुद्दे पर कल बुलाई मीटिंगयुवा मंच संयोजक राजेश सचान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्विट करके प्रदेश में 6 लाख से ज्यादा रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल विज्ञापन निकालने और सभी लंबित भर्तियों को 3 महीने के अंदर पूरा करने पर निर्णय लेने का अनुरोध किया है. पत्र मेंं जिक्र किया गया है कि पहली कैबिनेट मीटिंग में इस संबंध में सरकार के शीर्ष प्राथमिकता के ऐजेंडे में रोजगार का महत्वपूर्ण मुद्दा शामिल न होने से युवा मायूस हैं. दरअसल भाजपा ने अपने मैनीफेस्टो में विभागीय रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए प्रतिबद्धता जताई गई थी और रोजगार का मुद्दा शीर्ष के प्रमुख मुद्दों में शामिल किया गया था.


प्रयागराज (ब्यूरो)। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया रोजगार के सवाल पर विचार विमर्श के लिए युवा मंच द्वारा वर्चुअल मीटिंग बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि दिसंबर-जनवरी महीने में प्रयागराज से लखनऊ तक रोजगार के सवाल पर युवाओं ने आवाज बुलंद की थी। उन्होंने कहा कि रोजगार की समस्या राष्ट्रीय स्तर पर गंभीर होती जा रही है, ऐसे में इसे हल करने के लिए देशव्यापी पहल की जरूरत है। इसी दिशा में युवा मंच प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि निजीकरण व मंहगाई के विरुद्ध मजदूरों की देशव्यापी हड़ताल का भी युवाओं ने समर्थन करने का निर्णय लिया है।

Posted By: Inextlive