प्रयागराज जंक्शन पर हाईटेंशन लाइन से झुलसे 26 वर्षीय अमित कुमार राम की मौत हो गई. उसकी बॉडी शुक्रवार सुबह लीडर रोड पर मिली. शाहगंज पुलिस ने बॉडी की पहचान अमित पुत्र सत्य नारायण राम निवासी पलामू बिहार के रूप में की. गंभीर रूप से झुलसा अमित को रेलवे स्टाफ द्वारा स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आखिर वह लीडर रोड कैसे पहुंचा न ही अस्पताल के जिम्मेदार लोगों को पता है और न ही रेलवे स्टाफ को. ऐसे में दोनों सवालों के घेरे में है. वहीं रेलवेस्टाफ इसे अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार बता रहे हैं.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गुरुवार को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर एक यात्री मालगाड़ी के कोच पर चढ़ गया था। इस दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उसको एसआरएन अस्पताल में आरपीएफ ने भर्ती कराया था। आरपीएफ इंस्पेक्टर का कहना है कि इमरजेंसी में भर्ती कराने के बाद जवान लौट आए थे। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह का कहना है कि आरपीएफ ने अस्पताल में भर्ती करा दिया था। अब आगे की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की है। इतनी बुरी तरह झुलसा युवक अस्पताल से लीडर रोड कैसे पहुंच गया। इस पर सब सवाल उठा रहे हैं। उसकी बॉडी सड़क पर नग्न हालत में मिली है।

अब पुलिस कर रही जांच
घायल यात्री की पहचान शाहगंज पुलिस ने अमित कुमार राम के रूप में की है। उसे गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बॉडी पोस्टमार्टम हाउस में रखी गई है। अब मामला शाहगंज पुलिस के पास है। पुलिस अस्पताल का रिकॉर्ड भी चेक कर रही है। आखिर किसी अमित नाम के व्यक्ति का नाम दर्ज है भी या नहीं।

रात में अमित कुमार नाम से एक मरीज को बर्न वार्ड में एडमिट कराया गया था। उसके साथ कोई परिजन नही था। डॉक्टर्स ने उसकी ड्रेसिंग कर दी थी। सुबह वह वार्ड से गायब था। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी।
डॉ। मोहित जैन, एचओडी बर्न वार्ड एसआरएन अस्पताल प्रयागराज

Posted By: Inextlive