कर्मचारियों से खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताने वाला नवनीत बिहार का था निवासी

प्रयागराज ब्यूरो ।: खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताने वाला 21 वर्षीय नवनीत कुमार स्टेशन के पास लॉज में तीन महीने से रुका था। शनिवार को कमरे के अंदर वह फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह जब काफी देर तक नहीं उठा तो लॉज कर्मचारियों को शक हुआ। कर्मचारी पहुंचे और दरवाजे को नॉक किए। काफी आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं आया। कर्मचारी किसी तरह खिड़की से अंदर झांककर देखे। उसकी बॉडी फांसी के फंदे से लटक रही थी। वह दीवार में पर्दा लगाने के लिए लगाए गए चुल्ला व गमछा से फांसी लगाया गया। यह देखते ही कर्मचारियों ने खबर पुलिस को दी। जानकारी होते ही पहुंची पुलिस दरवाजे को तोड़कर बॉडी बाहर निकाली। खबर उसके परिवार को देने के बाद पुलिस बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। देर शा तक परिवार के लोग पहुंच नहीं सके थे। घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौराहा के पास की है।

पहले भी रुकता था कई-कई दिल
शाहगंज साइड रेलवे स्टेशन के पास अम्बर लॉज है। बिहार के थाना बरबीघा शेखपुरा स्थित दिनकर नगर निवासी सुबोध सिंह का बेटा नवनीत 13 फरवरी को यहां पहुंचा था। इसी रोज शाम के वक्त वह लॉज में अपना आधार कार्ड लगाकर रूम बुक किया था। लॉज में उसके नाम कमरा नंबर दो अलाट हुआ था। इसी रूम में वह फरवरी से अब तक था। पिछले तीन महीने का किराया भी बाकी था। लॉज के मैनेजर ने कहा कि वह खुद को जीएसटी का इंस्पेक्टर बताया करता था। इसके पहले भी वह कई दफा यहां आ कर महीना व पंद्रह दिनों तक रुक कर जाया करता था। हर बार पूरा पेमेंट कर दिया करता था। इस बार आया तो तीन माह बीत गए और लॉज का पेमेंट नही किया। एक दो बार लॉज वाले उससे किराए देने की बात कहे। उसका कहना था कि पेमेंट आते ही छह महीने का इकट्ठा किराया दे देंगे। चूंकि अक्सर आकर वह लॉज में रुकता था इस लिए कोई उस पर शक भी नहीं करता था। बताते हैं कि शनिवार सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया। इस पर जब कर्मचारी जाकर देखे तो वे कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर चुका था। पुलिस के द्वारा इस बात की जानकारी उसके घर वालों को दी गई है। परिवार यहां आने के लिए बिहार से निकल चुके हैं। देर शाम तक परिजन पहुंच नहीं सके थे। पूछताछ में पुलिस को परिवार के लोगों ने इतना बताया कि वह उसकी शादी नहीं हुई है। जीएसटी इंस्पेक्टर की होने की बाबत परिवार वाले भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं।


लॉज में सुसाइड करने वाले युवक की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। परिवार वालों से बात हुई वह निकल चुके हैं। परिजनों के आने के बाद ही बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
रविशंकर राय, थाना प्रभारी शाहगंज

Posted By: Inextlive