ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उतारा गया मौत के घाट दस लोग नामजदकैंट एरिया स्थित महिला ग्राम के पास हुई घटना मृतक के दो दोस्त भी गंभीरचाय पान की दुकान पर हुए विवाद में अंकित यादव 17 की बेरहमी से हत्या कर दी गई. साथ रहे उसके दो दोस्तों पर भी जानलेवा हमला किया गया. लाठी- डंडे व ईंट-पत्थर से कातिलों ने बेरहमी से हमला किया. उनकी पिटाई से मौके पर ही अंकित ने दम तोड़ दिया. जबकि खून से लथपथ उसके जख्मी दोस्त रोड किनारे तड़प रहे थे. अंकित की मौत के बाद हमलावर वहां से भाग निकले. दहशत फैलाने के उद्देश्य से वहां फायरिंग भी की गई. जख्मी उसके दोस्तों द्वारा जानकारी अंकित के घर वालों को दी गई. परिजन पहुंचे क्राइम सीन देखकर सभी चीख पड़े. आननफानन पुलिस को खबर दी गई. दीपावली पर्व के दूसरे दिन मंगलवार परिवा को हुई हत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस के जवान पहुंचे और तीनों एसआरएन हॉस्पिटल ले गए. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने अंकित यादव को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल गोविन्द लाल व अमन कुमाऊनी का इलाज चल रहा है. यह सनसनी खेज वारदात शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित चौफटका महिला ग्राम के पास की है. मामले में अंकित के पिता अयोध्या प्रसाद यादव की तहरीर पर दस लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखा गया है.

प्रयागराज ब्यूरो, धूमनगंज के ट्रांसपोर्ट नगर में प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर धरिया निवासी अयोध्या प्रसाद यादव का मकान है। यहां पिछले कई वर्षों से मकान बनवा कर वह परिवार के साथ रहते हैं। पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले अयोध्या प्रसाद की फेमिली में पत्नी संजू यादव व उसके तीन बेटे हैं। मौत के घाट उतारा गया अंकित यादव तीनों बेटों में सबसे बड़ा था। दीपावली के दूसरे दिन परिवा को अंकित घर पर ही था। पुलिस को दी गई तहरीर में अयोध्या प्रसाद ने बताया कि अंकित घर से रात करीब आठ बजे अकेले निकला था। घर के पास अंकित को उसके दोस्त गोविंद लाल पुत्र भरत लाल निवासी रामबाग मलाकराज सिविल लाइंस थाना कीडगंज व अमन कुमाऊनी पुत्र स्व। रमेशचंद्र निवासी मुन्नीदेवी स्कूल के सामने मुण्डेरा मण्डी थाना धूमनगंज बाइक से मिले। तीनों बाइक से निकले और सिविल लाइंस जा रहे थे। सुलेमसराय में चाय की दुकान पर तीनों चाय व सिगरेट पीने लगे। इसी बीच चाय की दुकान पर स्कूटी से पहुंचे तीन युवकों को अंकित और उसके दोस्तों से विवाद होगया। स्कूटी सवार तीनों युवकों महिला ग्राम के पास उन्हें देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। दुकान से अंकित भी दोस्तों के साथ सिविल लाइंस की तरफ बढ़ा। चौफटका के करीब महिला ग्राम के पास सकूटी सवार युवक गांव के कई युवकों संग मिले और रोक लिए। अंकित व उसके दोस्तों के रुकते ही उन पर हमला शुरू कर दिए। बेरहमी से किए गए हमले में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अंकित के दोस्त गोविन्द लाल व अमन कुमाऊनी खून से लथपथ रोड किनारे तड़प रहे थे। अंकित को मृत देखकर हमलावर वहां फायरिंग करते हुए भाग निकले। घायल अंकित के दोस्तों द्वारा घटना की जानकारी उसके घर वालों को दी गई। रोते-बिलखते पहुंचे परिवार के लोग पुलिस को खबर दिए। पुलिस पहुंची और तीनों को एसआरएन हॉस्पिटल ले गई। हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल उसके दोस्त गोविन्द लाल व अमन कुमाऊनी की हालत देर शाम तक गंभीर बनी हुई थी। कैंट पुलिस के मुताबिक मारे गए अंकित के पिता द्वारा दस लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर महिला ग्राम गांव निवासी आरोपित मोहित, नन्हे, राहुल, पीकू, विशाल, उमेश, ऋषभ, आशू, विवेक, गोलू सहित कुल दस युवकों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश में देर शाम तक पुलिस दबिश देने में जुटी रही।


तू बड़ा की मैं बड़ा पर हुई बहस
कत्ल की तफ्तीश में जुटी कैंट पुलिस द्वारा कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा, व पब्लिक से भी कंटेंट जुटाए जा रहे
देर शाम तक चली छानबीन में घटना के पीछे की असल वजह तू-बड़ा कि मैं बड़ा थी, चाय की दुकान के पास मारपीट हुई थी
अब पुलिस उस चाय की दुकान वाले से भी घटना की शुरुआत को लेकर पूछताछ करेगी, क्योंकि शुरुआत यहीं से हुई थी।

अब तक की गई छानबीन में घटना के पीछे कोई बड़ी वजह नहीं थी। तू-बड़ा कि मैं बड़ा में पूरी घटना को अंजाम दिया गया। चाय की दुकान पर कुछ विवाद हुआ था। कैंट थाने में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
नरसिंह नारायण सिंह, सीओ सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive