वैक्सीनेशन में सबसे आगे हैं युवा
- कोरोना टीका लगवाने में जिले में सबसे आगे हैं 18 से 44 साल के लाभार्थी
- पुरुषों से एक लाख संख्या में पीछे चल रही हैं महिलाएं - कोवैक्सीन से आठ गुना अधिक लगाई गई हैं कोविशील्ड की डोज प्रयागराज- जिले में 16 जनवरी से चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा है। वह अधिक संख्या में साइट पर पहुंचकर वैक्सीन की डोज लगवा रहे हैं। वैक्सीन लगवाने में सबसे पीछे बुजुर्ग हैं तो 45 से 60 वाले लाभार्थी इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। सबसे खास बात यह है कि पोर्टल रजिस्ट्रेशन कराने वाले 18 से 44 साल के लाभार्थियों में 25 से 30 साल के लाभार्थियो की संख्या सबसे ज्यादा है। इनमें से हजारों को स्लॉट बुक होने का इंतजार है। शहर से गांव तक पीछे हैं लाभार्थीवर्तमान में वैक्सीन लगवाने में 45 से 60 साल वाले लाभार्थी अपेक्षा से काफी पीछे हैं। इनकी संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है।
सबसे ज्यादा ग्रामीण एरिया के लाभार्थी पिछड़ रहे हैं। ब्लाकों में बनाए जा रहे वैक्सीन सेंटर्स पर सुबह से शाम तक इक्का-दुक्का लोग ही पहुंच रहे हैं। यहां पर भी वैक्सीन लगवाने वालों में युवा सबसे आगे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता भी जताई है।
महिलाओं से कहीं आगे हैं पुरुष
सोसायटी में बराबर का अधिक मांगने वाली महिलाएं कोरोना वैक्सीनेशन में पिछड़ती नजर आ रही हैं। जिले में महिलाओं के मुकाबले वैक्सीन लगवाने वाले पुरुषों की संख्या 1.10 लाख से अधिक है। शुरुआत में यह अंतर 50 हजार का था लेकिन अब यह बढ़कर दोगुना से अधिक हो गया है। वैक्सीनेशन प्रयागराज में अब तक हुआ कुल वैक्सीनेशन- 670457 अब तक लगी पहली डोज- 551486 अब तक लगी दूसरी डोज- 118971 जेंडर डिफरेंसिएशन प्रयागराज में अब तक वैक्सीन लगवा चुके पुरुष- 332016 प्रयागराज में अब तक वैक्सीन लगवा चुकी महिलाएं- 219295 थर्ड जेंडर- 171 वैक्सीन ब्रांड डिटेल्स कोविशील्ड- 595063 कोवैक्सीन- 75394 साइड इफेक्ट वैक्सीन लगवाने के बाद लक्षण उभरने वाले कुल मामले- 0.002 फीसदी एज वाइज डिफरेंसिएशन वैक्सीन लगवा चुके 18-44 साल के लाभार्थियों की संख्या- 250070 वैक्सीन लगवा चुके 60 साल से अधिक एज के लाभार्थी- 128736 वैक्सीन लगवा चुके 45 से 60 साल के लाभार्थी- 172353 जागरुक हैं थर्ड जेंडरमहिला और पुरुष के साथ जिले के थर्ड जेंडर भी वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक हैं। अगर 31 लाख की आबादी में वैक्सीन लगवाने वाले पुरुषों की संख्या महज 3.32 लाख है तो इसके मुकाबले 8426 में से 1 71 किन्नरों ने भी वैक्सीन लगवाई है। उनकी संख्या में तेजी स इजाफा भी हो रहा है।
अभी तक हुए वैक्सीनेशन में युवाओं की संख्या अधिक है। 35 साल से कम उम्र के यंग जनरेशन अधिक संख्या में बूथों पर पहुंच रही है। इनका रुझान टीकाकरण की तरफ अधिक है। वहीं अन्य एजग्रुप वाले लाभार्थी इस भागीदारी में पिछड़ रहे हैं। डॉ। आरएस ठाकुर, एसीएमओ व वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज