16 किलो चांदी के साथ युवक गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन के तीन नंबर गेट के पास चेकिंग के दौरान हत्थे चढ़ा
कार्रवाई के दौरान एसआई अजीत कुमार, एसआई सुधीर पांडेय, निरीक्षक संतोष मालवीय मौजूद रहे 21 नग हंसुली बरामद हुई। वजन कराने पर साढ़े 16 किलो मिला। पूछताछ में वह इसका कागज भी नहीं दिखा पाया PRAYAGRAJ: रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया समीप गेट नंबर तीन के पास चेकिंग के दौरान आरपीएफ और जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए संदिग्ध की तलाशी ली गई तो उसके पास साढे सोलह किलो चांदी बरामद हुई। कागज न दिखा पाने पर जब्त कर लिया गया। बैग की जांच में निकली चांदीसोमवार को एसआई अमित द्विवेदी स्टाफ के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। सर्कुलेटिंग एरिया के पास जीआरपी पुलिस को देखते ही नीले रंग का बैग लिए हुए एक युवक अचानक भागने लगा। शक होने पर जीआरपी ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तालाशी में उसके बैग से चांदी की
21 नग हंसुली बरामद हुई। वजन कराने पर साढ़े 16 किलो मिला। पूछताछ में वह इसका कागज भी नहीं दिखा पाया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया सनी कुमार पुत्र राकेश कुसरा मिर्जापुर का रहने वाला है। कार्रवाई के दौरान एसआई अजीत कुमार, एसआई सुधीर पांडेय, निरीक्षक संतोष मालवीय मौजूद रहे।