रेलवे ट्रैक की दोनों पटरियों के बीच युवक का कटा हुआ सिर पड़ा था. जबकि उसका धड़ एक पटरी के पास ट्रैक के गिट्टियों पर पेट के बल मिला. सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक की सिर कटी हुई बॉडी देखकर ग्रामीण सन्नाटे में आ गए. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी होते ही नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ युवक का मोबाइल लगा. इसके बाद पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. दोपहर बाद उसकी पहचान 26 वर्षीय मोनू पटेल के रूप में हुई. तफ्तीश में जुटी पुलिस द्वारा उसकी मौत का कारण सुसाइड बताया गया. वह सुसाइड क्यों किया? यह राज देर शाम तक मालूम नहीं चल सका था. घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के भेदऊ का पूरा गांव के पास की है.


प्रयागराज ब्यूरो । मृतक मोनू पटेल होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियावां स्थित घरबंदरपुर गांव निवासी सुभाष पटेल का बेटा था। बताते हैं कि वह रविवार की देर शाम घर से यह कह कर निकला था कि थोड़ी देर में आ जाएगा। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा और रात काफी हो गई। यह देखकर परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। मोनू का मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। पूरा परिवार उसकी खोजखबर में जुटा था। सोमवार की सुबह भदऊ का पूरा गांव के कुछ लोग रेलवे ट्रैक की ओर शौच के लिए गए थे। उनकी नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ी सिर कटी मोनू की बॉडी पर पड़ी।

रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की बॉडी और से ही यह क्लियर है कि उसके जरिए ट्रेन से कटकर सुसाइड किया गया है। पोस्टमार्टम बाद बॉडी उसके परिजनों को सौंप दी गई। सुसाइड क्यों किया यह बात उसके घर वाले भी नहीं बता पा रहे हैं।अनूप सिंह, थाना प्रभारी नवाबगंज

Posted By: Inextlive