लाइट जाते ही बिजी टोन बताने लगाते हैं बिजली विभाग के अफसरों के नंबरदैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के रियलिटी चेक में आया सामने नहीं उठे जिम्मेदारों के नंबर जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है. दिन भर रूक-रूक कर गुल हो रही बिजली और फाल्ट से जनता परेशान हैं. हालत यह है कि लोगों को राहत देना तो दूर तसल्ली तक नहीं दिला पा रहे हैं कि फाल्ट होने की वजह क्या है या फिर बिजली कब तक आएगी. जरा सी फाल्ट में शहर अंधेरे में डूब जाता है और लोग परेशान होकर सड़कों पर देर रात तक टहलते रहते हैं. कंप्लेंट सेंटर का नंबर जहां मिलता नहीं है वहीं बिजली विभाग द्वारा अफसरों को दिए गए सरकारी नंबर तक नहीं उठते हैं. जिनका फोन लगता है तो वह लाइट जाने के बाद बिजी टोन लगा देते हैं. ऐसे में बिजली कब आएगी यह सवाल एक यक्ष प्रश्न बन जाता है. यह बातें दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के रियलिटी चेक में शुक्रवार को सामने आई है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। शुक्रवार दोपहर को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। रिपोर्टर ने रामबाग उपकेंद्र के सरकारी नंबर पर फोन लगाया। घंटी तक नहीं जा रही थी। जब स्थानीय लोगों से बातचीत की तो जानकारी हुई लाइट नहीं आ रही है। इसलिए फोन बिजी टोन लगा दिए है। एक घंटे बाद फिर से लगाने पर घंटी गई। लेकिन उठा नही। वहीं नैनी के अधिशाषी अभियन्ता के मोबाइल नंबर 9450963660 पर कई बार फोन किया गया। लेकिन फोन नहीं उठा। कई बार फोन किये जाने पर बिजी टोन लगा दिया गया। यह आलम है नैनी उपकेंद्र के अफसर के सरकारी नंबर का है। वहीं टैगोर टाउन उपकेंद्र का भी फोन नहीं लगा। फोन लगाते ही कट जा रहा था। करेलाबाग उपकेंद्र के सरकारी नंबर का कुछ ऐसा ही झोल था। अनजान नंबर उठा। लेकिन पहचान के नंबर से करने उठ गया। वहीं म्योहॉल, बमरौली और कल्याणी देवी उपकेंद्र का फोन उठा और बात भी हुई।

बिजली विभाग की ओर से शिकायतों के संबंध में टोल फ्री व अन्य मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं, मगर इनका किसी को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। लाइट जाने पर अफसरों के नंबरों पर हमेशा बिजी टोन ही मिलता है। बिजली संकट से लोग दुखी हो चुके हैं।
अभिलेश कुशवाहा
रामबाग निवासी

बिजली आने-जाने का कोई समय नहीं है। विभाग से बिजली संबंधी कोई सूचना नहीं दी जाती। इनके मोबाइल नंबर व टोल फ्री नंबर भी बेकार साबित हो रहे हैं। अफसर तक सरकारी नंबर नहीं उठाते है। किसी के पास प्राइवेट नंबर न हो।
आशिफ
करेली निवासी

Posted By: Inextlive