बंद हो जाएगा आपका फास्टैग, अपडेट कराएं केवाईसी
प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- फोर व्हीलर चालकों के लिए यह खबर जरूरी हो सकती है, अगर वह अपने वाहन पर फास्ट टैग का यूज कर रहे हैं। उनको 31 जनवरी से पहले अपने फास्टैग की हर हाल में केवाईसी (नो योर कस्टमर) अपडेट कराना होगा। ऐसा नही कराने से उनका फास्टैग बंद हो जाएगा, भले ही उसमें पैसे पड़े हों। केंद्र सरकार ने पूर्व में इस मामले को लेकर आदेश जारी कर दिया था। इस संबंध में एनएचएआई ने भी अपडेट जारी किया है। जारी हुआ है यह आदेश
एनएचएआई यानी नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया का कहना है कि वन वेहिकल वन फास्टैग की मुहिम के तहत फास्टैग के प्रति वाहन चालकों के अनुभव को बेहतर बनाने हेतु यह निर्णय लिया गया है। यही कारण है कि 31 जनवरी को इसकी डेडलाइन तय की गई है। अगर इस तिथि तक केवाईसी पूरी नही होगी तेा फास्टैग को डिऐक्टिवेट कर दिया जाएगा। जिन वाहनों पर एक अधिक फास्टैग होंगे, उनके खाते को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। इस मामले मेुं रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने तमाम बैंको को भी सतर्क किया गया है। किस लिए उठाया गया है कदम
लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि आधी अधूरी केवाईसी के जरिए लोगों के फास्टैग चालू कर दिए जा रहे हैं। इतना ही नही एक ही वाहन के नाम पर कई फास्ट टैग जारी किए गए हैं। यह आरबीआई के नियमों का उल्लंघन कर रहा है। इस समय प्रयागराज के 95 फीसदी वाहनों से टोल टैक्स फास्ट टैग के जरिए लिया जा रहा है। बता दें कि फास्टैग एक इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन सिस्टम है और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलाजी पर बेस्ड है। इसके जरिए टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाता है। जब वाहन टोल प्लाना पर पहुंचता है तो वाहन के विंड शील्ड पर लगे फास्टैग को स्कैनर की सहायता से पैसा काट लिया जाता है। तो देना होगा दोगुना टैक्सयह भी नियम है कि अगर वाहन में फास्टैग नही है या वह डि एक्टिवेट है तो दोगुना टोल टैक्स लिया जाए। उदाहरण के तौर पर अगर किसी टोल पर 80 रुपए टोल टैक्स लिया जाता है तो बिना फास्टैग यह 160 रुपए वसूला जाता है। इससे वाहन चालक की जेब पर एक्स्ट्रा आर्थिक बोझ पड़ता है। फास्टैग के जरिए टोल प्लाजा पर वाहन चालक पैसा और समय दोनों बचता है। साथ ही वाहन का ईंधन की भी बचत होती है। केवाईसी के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज- पासपोर्ट- डीएल
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड- वोटर आईडी कार्ड- वाहन की आरसीइस तरह से खुद कर सकते हैं केवाईसी अपडेट- केवाईसी अपडेट करने के लिए वेबसाइट द्घड्डह्यह्लड्डद्द.द्बद्धद्वष्द्य.ष्शद्व पर विजिट करना होगा।- होमपेज पर लॉगइन पर क्लिक करना होगा।- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मैंशन करना होगा।- पासवर्ड याद नहीं है या फिर नहीं मिलता है तो कैप्चा डालकर ओटीपी पर जाना होगा। - ओटीपी प्राप्त होने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करने से फास्टैग की केवाईसी अपडेट हो जाएगी।