यंगस्टर्स को हेयर कट चाहिए कूल
प्रयागराज (ब्यूरो)। यंगस्टर्स में हेयर कट में लगातार ट्रेंड बदल रहे हैं। ब्वॉयज हेो या गल्र्स, दोनों को कूल हेयर कट चाहिए। अपने फेवरेट हेयर कट के लिए वह यूनीसेक्स सैलूनों के महंगे पैकेज को लेने से भी परहेज नही करते हैं। खासकर लेटेस्ट मूवीज और पंजाबी सिंगर्स के हेयर कट को ज्यादा फालो कर रहे हैं। इतना ही नही, हेयर कट के हिसाब से बालों को कलर कराने का ट्रेंड भी बढ़ रहा है।
गोल सिर पर बेहतर दिखता है फ्रैंकी लुक
ब्वॉयज में आजकल फ्रैंकी लुक का अधिक क्रेज है। इसमें सिर के चारों ओर बालों को छोटा कराकर सामने के बालों को उठा रखा जाता है। यह खासकर गोल सिर वालों पर अधिक सूट करता है। ब्वॉयज में यह बहुत पसंद किया जा रहा है। इसी से मिलता जुलता स्पाइक कट भी टें्रड में है। इसमें फ्रंट के साथ पीछे के बालों को भी उठा दिया जाता है। खासकर 14 से 18 साल के बीच के किशोर इस हेयर स्टाइल को अधिक लाइक कर रहे हैं।
लेजर डीप कट का भी है ट्रेंड
गजनी मूवी के बाद ब्वायज में लेजर डीप कट का भी ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। इसमें बालों को छोटा कराकर साइड से एक कट निकाला जाता है। यह कट 20 साल से अधिक के मेल में अधिकतर देखने को मिलता है। इसके साथ लोग गले, सीने और कंधों पर आकर्षक टैटू बनवाना भी पसंद करते हैं। ब्वायज में तेजी शार्ट हेयर कट पहली पसंद बनती जा रही है। समय बीतने के साथ लंबे बालों का क्रेज खत्म सा होता जा रहा है।
दूसरी ओर गल्र्स में ब्लंट कटिंग का जबरदस्त क्रेज है। यह ट्रेंड भी कर रहा है। इसमें पीछे से बाल छोटे और आगे से बड़े रखे जाते हैं। वहीं बीस साल से अधिक उम्र की गल्र्स बड़े बालों के साथ मल्टी लेयर्स कटिंग चाहती हैं। इसमें उनके बाल छोटे नही लगते हैं। इस कटिंग पर वह डबल शेड कलर कराना भी पसंद कर रही हैं। वहीं जिन गल्र्स के बाल दोमुहे होते हैं, वह स्ट्रेटिंग और रिबांडिंग करवाकर इन्हे स्ट्रेट करवा लेती हैं। इसमें क्रीम अप्लाई होती है। गल्र्स हेयर कटिंग के दौरान चाहती हैं कि उनकी बैक से हेयर लेंथ शार्ट नजर न आए। साथ ही फ्रंट में वह रिवर्स स्टेप में कट करवाना पसंद करती हैं। साथ ही आजकल बॉब कट, फ्रिंजेज और फ्रंट बैंग कटिंग भी ट्रेंड कर रही है।
काम्प्लेक्शन के हिसाब से चाहिए कलर
हेयर कटिंग के साथ यंगस्टर्स कलर्स को भी प्रिफर कर रहे हैं।
जिनका काम्प्लेक्शन फेयर होता है वह गोल्डन कलर को पसंद करते हैं।
जिनका व्हीटिश कलर होता है वह रेड कलर करवाना बालों में प्रिफर करते हैं।
गल्र्स में बालों में हाइलाइटर का भी ट्रेंड है।
सैलून इनके लिए प्रति लेयर 500 रुपए के आसपास चार्ज करते हैं।
फुल कलर कराने में महंगे सैलून 6 से 7 हजार रुपए भी चार्ज करते हैं।
इसके अलावा ब्वॉयज में बियर्ड रखने का चलन बढ़ा है।
चेहरे को लंबा दिखाने के लिए वह फुल और लंबी दाढ़ी रखने सभी परहेज नही करते हैं।
केजीएफ मूवी उनके लिए आइडल बन चुकी है।
बच्चों की कटिंग- 300 रुपए
ब्वॉयज एडल्ट कटिंग- 350 रुपए
गल्र्स हेयर कटिंग- 300 रुपए
कलर- 600 से 6000 तक
मानसून सीजन में हेयर केयर टिप्स
मानसून सीजन में बाल बारिश में अक्सर गीले हो जाते हैं।
ऐसे में उन्हे शैंपू से जरूर धोना चाहिए। नहीं तो बारिश के पानी से पैदा हुई नमी फंगस का रूप ले लेती है।
खुजली जैसी समस्या पैदा होने लगती हैं।
अत्यधिक ह्यूमिडिटी होने की वजह से डैंड्रफ, बाल झडऩे जैसी अन्य समस्या भी हो सकती है।
अगर आप चाहते हैं कि आपका हेयर कट बेहतर लगे तो बारिश में सल्फेट फ्री शैंपू और कंडीशन यूज करना चाहिए। इस सीजन में बच्चों के लिए यूज किया जाने वाला जानसन बेबी शैंपू केयरिंग और इकनामिकल साबित हो सकता है।
विजय सोमानी
ओनर, सोमानीज लग्जरी यूनीसेक्स सैलून गल्र्स और ब्वॉयज शार्ट हेयर कट चाहते हैं। लंबे बाल अब उनकी प्रायरिटी में नही है। आगे से भी वह कट करवाते हैं। ब्वॉयज साइड में छोटे बाल चाहते हैं। वहीं गल्र्स भी स्टाइलिश और कूल हेयर कट चाहती हैं।
प्रीति लाल
ओनर ओबेरान यूनीसेक्स सैलून
मानसून सीजन में बालो को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। इसके लिए हम कस्टमर्स को सजेस्ट करते हैं। गल्र्स मल्टी लेयर कटिंग चाहती हैं। वह चाहती हैं कि बैक से हेयर लेंथ शार्ट नजर न आए। फ्रंट से रिवर्स स्टेप में कटिंग कराती हैं। हेयर लेयर्स में वह कलर भी कराना पसंद करती हैं।
जया मिश्रा
ओनर, जया प्रीमियम मेकअप एंड स्टूडियो
नसीम
हेयर एक्सपर्ट