- अस्सी परसेंट युवाओं ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

- सेंटर्स पर लगी रही भीड़, दिखाया उत्साह

प्रयागराज- कोरोना की भयावहता देखकर युवा भी नींद से जाग गए हैं। यही कारण रहा कि वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण के पहले दिन 80 फीसदी युवाओं ने कोरोना वैक्सीनेशन कराया। उनकी यह शरुआत वाकई तारीफ के काबिल रही। उन्होंने सेंटर्स पर जबरदस्त उत्साह भी दिखाया। उनका कहना था कि कोरोना से जीतना है तो सभी को वैक्सीन लगवानी होगी। इसके साथ वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या भी अच्छी खासी रही।

2400 से अधिक ने लगवाई वैक्सीन

- शनिवार को 18 साल से 44 साल तक के युवाओं को वैक्सीन लगवाने का पहला दिन था।

- जैसी उम्मीद थी वैसा ही हुआ। पहले दिन सेंटर्स पर 3000 लक्ष्य के सापेक्ष 2410 युवा लाभार्थी वैकसीन लगवाने पहुचे थे।

- शनिवार को कुल 15 सेंटर्स बनाए गए थे। जिसमें शहर में 11 और ग्रामीण में चार सेंटर्स थे। जिस तरह से युवाओं ने उत्साह दिखाया वह बेहतर रहा।

पिछड़ गए बुजुर्ग

इसके उलट पूरे जिले में शनिवार को 4997 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इसमें से 2587 लाभार्थी 45 साल से ऊपर के रहे। इनकी संख्या कम रही। अधिकारियों का कहना है कि अधिक एज वालों का दूसरे टीके का सेंशन चल रहा है इसलिए उनकी संख्या कम है। संडे को वैक्सीनेशन नहीं होगा। अब अगला सेशन सोमवार को होगा। बता दें कि इस समय रजिस्टेशन कराने पर युवाओं को वैक्सीनेशन की डेट नहीं मिल रही है। अधिकारियों का कहना है कि मंडे को नया स्लॉट जारी होगा। नए सेशन क्रिएट होने के बाद जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है उनको सेशन में शामिल कर लिया जाएगा। इसका मैसेज भी उनके पास पहुंच जाएगा। शनिवार को युवाओं को को वैक्सीन लगवाई गई है। सोमवार को भी यही वैकसीन उपलब्ध रहेगी।

युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए आगे आना होगा। क्योंकि कोरोना से सबसे ज्यादा युवाओं की मौत हो रही है। अब सरकार ने मौका दिया है तो इससे चूकना नहीं है बल्कि इसे लपक लेना है।

पायल अग्रवाल

मैंने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। अब बस स्लाट बुक होने का इंतजार कर रहा हं। जैसे ही डेट और सेंटर एलॉट होगा। बिना देरी किए वैक्सीनेशन करा लूंगा। वैकसीन का रिजल्ट बेहतर है।

अंकित टंडन

युवाओं से अपील है कि बिना देरी किए वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं। उनका उत्साह देखकर समाज में बाकी लोग भी वैक्सीनेशन के लिए आगे आएंगे। इस बात का सभी को ध्यान रखना है।

राज

इस बार कोरोना ने युवाओं को बहुत नुकसान पहुंचाया है। इससे बचने के लिए सभी को वैक्सीन लगवाना होगा। इससे कोरोना से जीत हासिल होगी। यह बात सभी युवाओं केा अपने दिल में रखनी होगी।

तनुश्री चड्ढा

कोरोना इस बार भयावह रूप में हैं। बुर्गुगों को वैक्सीन लग रही है। लेकिन वह घर पर रहते हैं। घर से बाहर सबसे ज्यादा युवा रहते हैं और इसलिए उनके संक्रमित होने के चांसेज अधिक होते हैं।

आकाश

पहले दिन सेंटर्स पर देखकर लगा कि वाकई युवा जाग गए हैं। उनके वैक्सीनेशन कराने से समाज काो नई दिशा मिलेगी। वह समाज को नई उदाहरण देंगे। इससे दूसरे लोग भी वैक्सीन लगवाने आगे आएंगे।

विष्णु साहू

मैंने भी रजिस्ट्रेशन करा लिया है। आप भी करा लीजिए। जब मौका मिलेगा बिना रुके वैकसीन लगवाना है। इससे आप खुद के साथ दूसरे को भी संक्रमित होने से बचा सकेंगे।

तनु केसरवानी

वैक्सीन लगवाना जरूरी है। यह बात शुरू से की जा रही है। अगर सरकारी अस्पताल में स्लॉट नहीं मिल रहा है तो प्राइवेट में भी वैक्सीन लगवाई जा सकती है। लेकिन वैक्सीन लगवाने में देर नहीं करनी है।

करन

डिप्टी सीएम ने किया अभियान का शुभारंभ

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को एमएलएन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर 18 से 44 साल के वैक्सीन अभियान का शुभारंभ किया। वहीं कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने डफरिन अस्पताल में अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी लोग कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन करें। कहा कि निर्धारित आयु वर्ग के लोग अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराए। वैक्सीनेशन से इस महामारी से सुरिक्षत हो सकेंगे। इस अवसर पर एमएलए हर्षवद्धन बाजपेई, डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह मौजूद रहे। वहीं कैबिनेट मंत्री नंदी ने डफरिन में अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कोरोना से लड़ने का सबसे प्रभवी और सशक्त उपाय है। लोगों को अधिक से अधिक पंजीकरण कराकरा वैक्सीनेशन कराना होगा। इस मौके पर सीएमओ डॉ। प्रभाकर राय सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive