गिरफ्तार गोलू ने ही तीन दोस्तों संग पकड़ी गई प्रेमिका की शिकायत रची थी साजिशकार में गला घोंटने के बाद बॉडी को ठिकाने लगाए चारों युवती भी थी साथठेकेदार राहुल जायसवाल के कत्ल की साजिश चार युवकों द्वारा रची गई थी. वारदात को अंजाम देने में जेल भेजी गई युवती को युवकों ने मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया. जेल भेले गए अभियुक्तों से पूछताछ में यह बात सामने आई. उसी युवती से फोन कराकर युवकों द्वारा राहुल को बुलाया गया था. गऊघाट के पास सभी एक कार में बातचीत के बहाने उसे बैठा लिए. राहुल का गला कार में ही युवकों द्वारा ही घोंटा गया था.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस के मुताबिक युवती और उसके प्रेमी गोलू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पूछताछ में गोलू ने सिलसिलेवार पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस के अनुसार उसने ही प्रेमिका की पहचान राहुल से कराई थी। पहचान के कुछ दिन बाद राहुल युवती को परेशान करने लगा था। युवती इस बात की जानकारी जब गोलू को दी तो वह राहुल के कत्ल का मंसूबा पाल लिया। कार में कत्ल के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपित स्थान पहले ही तय कर लिए थे। कुछ दिन पहले गोलू थरवई की तरफ गया था। इसी बीच उसने मनसैता नदी के पास के इलाके को देखा भी था। कहते हैं कि राहुल की हत्या के बाद उसने कार चला रहे सलमान से थरवई की तरफ चलने को कहा था। जब आधी रात सभी मनैता नदी के पास पहुंचे तो सन्नाटा पाकर रोड किनारे गड्डे में उसकी बॉडी फेंक दिए। गोलू अपने साथी हिमांशु, कल्लू, सलमान व राहुल के साथ कार से सवार होकर निकला था। गोल की प्रेमिका वह युवती भी साथ में ही थी। सभी शास्त्री ब्रिज से होते हुए अंदावां चौराहे पर पहुंचे। वहां से सहसों की तरफ कार घुमा दिए। रास्ते में सुनसान स्थान पर राहुल की गला दबाकर हत्या कर दिए। सहसों चौराहे से ये सभी थरवई की तरफ निकल गए और बॉडी को ठिकाने लगाने के बाद फाफामऊ ब्रिज होते हुए घर लौट आए।मामले में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के द्वारा घटना की सीन और कारण पता चल गए हैं। शेष बातें वांछितों की गिरफ्तारी के बाद मालूम चलेगा।राजेश कुमार मौर्य, प्रभारी निरीक्षक मुट्ठीगंज

Posted By: Inextlive