नवाबगंज थाने से चंद कदम दूरी पर हुई घटना सीने व कमर में गोली लगने से युवक गंभीरएसआरएन हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज भाई की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्जकिसी फिल्म के विलेन की तहर हमलावर ने रोड पर दौड़ाकर अनुज मिश्र 32 को गोली मार दी. तमंचे से निकली गोली उसके सीने और कमर में धंसते ही वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. यह सब देख रहे लोगों की रूह कांप गई. युवक को मृत समझ कर हमलावर तमंचा लहराते आराम से भाग निकला. सोमवार सुबह नवाबगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना की खबर से हड़कंप मच गया. थाने की पुलिस पहुंची और इलाज के लिए उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची. हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने उसे एसआरएन के लिए रिफर कर दिया. यहां उसकी हालत देर शाम तक नाजुक बनी हुई थी. परिजनों की तहरीर पर नामजद किए गए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपित की गिरफ्तारी देर रात तक नहीं हो सकी थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। गोली से घायल अनुज मिश्रा नवाबगंज थाना क्षेत्र के पयासी का पूरा गांव का निवासी है। बताते हैं कि रविवार को अनुज बाइक में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पम्प पर गया था। इस बीच बेलहा गांव निवासी सुनील ओझा भी पेट्रोल पम्प पर पहुंच गया। किसी बात को लेकर दोनों के बीच पेट्रोल पम्प पर तीखी बहस हुई थी। दोनों एक दूसरे को पहले से भी जानते हैं। उम्र में अनुज छोटा था लिहाजा सुनील से माफी भी मांग लिया था। इसके बाद दोनों वहां से चले गए थे। सोमवार को अनुज पेट्रोल पंप के पास एक पान की दुकान पर खड़ा था। बताते हैं कि इस सुनील भी पान की दुकान पर पहुंच गया। सुनील को देखते ही अनुज उसका पांव छूआ। तब तक सब कुछ ठीक था। इसके बाद दोनों आपस में बातें करने लगे। अचानक सुनील तैश में आकर तमंचा निकाल लिया। यह देख अनुज भागने लगा तो वह दौड़ा लिया। कुछ दूर दौड़ाने के बाद वह अनुज पर तमंचे से फायर कर दिया। कमर और सीने में गोली लगते ही अनुज जमीन पर गिर पड़ा। उसके जमीन पर गिरते ही हमलावर तमंचा लहराते हुए भाग निकला। दिनदहाड़े थाने से चंद कदम की दूरी हुई घटना को देख लोग दहशत में आ गए। खबर मिली तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आननफानन पुलिस द्वारा इलाज के लिए उसे कौडि़हार सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों के रेफर करने पर पुलिस उसे लेकर एसआरएन हॉस्पिटल आई और एडमिट करा दी। यहां उसकी हालत देर शाम तक गंभीर बताई गई। घायल अनुज के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सुनील ओझा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। नवाबगंज एसओ राकेश राय ने कहा कि आरोपित घर छोड़कर भागा हुआ है। तलाश की जा की जा रही है।

आरोपित पर पहले में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह आपराधिक किस्म का है। कुछ दिन पूर्व भी एक नेता को तमंचा सटाया था। मगर किसी ने कोई तहरीर नहीं दी थी। सोमवार को हुई घटना के मामले में थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।सुधीर कुमारसीओ सोरांव

Posted By: Inextlive