बहनों से झगड़े के बाद नाराज होकर यमुना नदी में कूदने के लिए आई थी युवतीनए यमुना ब्रिज की रेलिंग पर चढ़ते ही लोग समझ गए थे उसका खतरनाक इरादायुवकों ने मौत के मुंह से खींच कर एक युवती की जान बचा ली. यमुना नदी में कूद पर जान देने के लिए वह नए ब्रिज की रेलिंग पर चढ़ गई थी. युवती इस बात से सुसाइड करने चली आई क्योंकि घर में काम को लेकर बहनों से झगड़ा हुआ था. रेलिंग पर चढ़ते देखकर यात्री व मौजूद युवा उसकी मंशा भांप गए. सभी शोर मचाते हुए दौड़े तो युवती उन्हें धमकी देने लगी. युवती का कहना था कि यदि कोई आसपास तो वे यमुना में कूद जाएगी. जैसे लोग युवक नहीं बचाते वे यमुना में कूदती ही नहीं. खैर उसकी नजर फिरते ही एक युवक दौड़कर रेलिंग से उसे नीचे खींच लिया. इतने में लोग दौड़कर पकड़ लिए. सूचना पर कीडगंज पुलिस पहुंची तो समझाने के बाद परिवार वालों को बुलाकर सौंप दी. वायरल हुए वीडियो को देखकर घटना चर्चा का विषय बन गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। वीडियो में यमुना नदी के नए ब्रिज की रेलिंग पर युवती बैठी हुई साफ दिखाई दे रही है। जिस रेलिंग से नीचे झांकने में भी लोग डरते हैं उस पर बैठकर वह कूदने का साहस जुटा रही थी। यात्री वह पुल पर रहे युवक उसे देखते ही नहीं दौड़ पड़े। थोड़ी देर तक लोगों से मुखातिब होकर युवती उन्हें यमुना में कूदने की धमकी देने लगी। इतनी देर में उसके सिर पर मंडरा रही मौत की छाया मानों टल गई। लोगों की तरफ से नजर घुमा कर जैसे ही यमुना नदी की तरफ युवती की पीछे से एक युवक दबे पांव उसकी तरफ दौड़ पड़ा। वह यमुना में छलांग लगाती इसके पहले युवक उसके पास जा पहुंचा और दबोच कर रेलिंग से नीचे खींच लिया। युवक द्वारा युवती को पकड़ते ही अन्य यात्री व युवा मारो-मारो चिल्लाते हुए दौड़ पड़े। हालांकि उसे बचाने वाले युवक व कुछ यात्रियों ने पिटाई से युवती को बचा लिया। सूचना पर कीडगंज पुलिस पहुंची और युवती से पूछताछ की। काम को लेकर हुआ झगड़ा
पुलिस के मुताबिक युवती ने खुद को कीडगंज का निवासी बताया। युवती ने बताया कि उसके पिता नहीं हैं। घर में तीन बहनें व मां ही है। मंगलवार दोपहर घर में काम को लेकर बहनों से उसका झगड़ा हो गया था। बस इसी गुस्से में वह जान देने के इरादे ने यमुना पुल की रेलिंग पर चढ़ी थी। युवती को दौड़ कर बचाने वाले युवक की लोगों ने खूब तारीफ की।

युवती यमुना में कूदकर सुसाइड के इरादे से रेलिंग पर चढ़ी थी। यात्रियों व ब्रिज पर रहे युवकों ने उसे बचा लिया। उसे बचाने वाला युवक चला गया था। इस लिए वे कौन है मालूम नहीं चला। युवती को परिवार के हवाले कर दिया गया है।राममूर्ति यादवप्रभारी निरीक्षक कीडगंज

Posted By: Inextlive