गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर तलाब के पास पुआल के ढेर पर मिली थी बॉडीआशनायी मारकर हत्या के की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लियाकोरांव एरिया के पुस्फरा गांव में तालाब किनारे सिर कटी युवक की सिर कटी बॉडी देख लोग सन्नाटे में आ गए. तालाब के पास मिले मोबाइल व कपड़ों से उसकी पहचान अनिल कुमार 18 के रूप में की गई. शनिवार की देर रात तक उसके सिर का पता नहीं चल सका था. सिर कटी बॉडी मिलने की खबर पाते ही थाना पुलिस के साथ एसपी यमुनापार मौके पर पहुंचे. छानबीन के बाद परिवार वालों द्वारा जताए गए शक के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. कत्ल का कारण आशनायी बताई जा रही है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। अनिल कुमार पुस्फरा गांव निवासी अमर बहादुर का इकलौता बेटा था। वह मेहनत मजदूरी करके पिता की आर्थिक स्थिति में मदद किया करता था। बताते हैं कि अनिल की शादी मीरजापुर जिले के सेमरहा गांव में परिवार वालों ने तय की थी। दो मई को उसकी बारात जानी थी। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। इस बीच 27 जनवरी की शाम वह घर से निकला तो लौटकर वापस नहीं पहुंचा। परिवार वालों को लगा कि वह रिश्तेदारी में गया होगा। कहीं कुछ पता नहीं चला तो परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे हुए थे। शनिवार की शाम करीब पांच बजे कुछ ग्रामीण शौच के लिए गांव से करीब 500 मीटर दूर तालाब की तरफ गए। ग्रामीणों को तालाब के किनारे एक मोबाइल मिला। इस पर मोबाइल किसका है ग्रामीण यह जानने के लिए तालाब के आसपास खोजने लगे। तालाब के पास पुआल के ढेर पर उसकी सिर कटी बॉडी देखकर सभी सन्नाटे में आ गए। बात मालूम चली तो चीखते हुए पहुंचे अनिल के परिवार वालों ने मोबाइल और कपड़ों से उसकी पहचान की। बात पुलिस को मालूम चली तो मौके पर पहुंच गई। देर रात तक उसके कटे हुए सिर का पता नहीं चल सका था। पुलिस सिर की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच पूछताछ में परिवार वालों ने गांव के ही दो लोगों पर शक जाहिर किया। शक के आधार पर पुलिस ने उन दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना की वजह फिलहाल पुलिस आशनाई बता रही है।

युवक के कटे हुए सिर की तलाश कराई जा रही है। पूछताछ में परिवार वालों ने जिन दो लोगों पर शक जाहिर किया है उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कत्ल के पीछे का कारण आशनायी लग रहा है। छानबीन कम्प्लीट होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार

Posted By: Inextlive