मालगाड़ी पर चढ़ा युवक, जंक्शन पर अफरातफरी
प्रयागराज ब्यूरो । बुधवार रात प्रयागराज जंक्शन पर एक युवक ने अफरातफरी मचा दी। युवक मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ गया। युवक डिब्बे पर चलने लगा। युवक की इस हरकत से हड़कंप मच गया। आननफानन में आरपीएफ ने ओएचई ऑफ कराया। इसके बाद मशक्कत करके युवक को डिब्बे से नीचे उतारा गया। आरपीएफ ने पूछताछ की तो पता चला कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। युवक की हरकत से करीब बीस मिनट तक जंक्शन पर अफरातफरी मची रही। रात एक बजे की है घटना
बुधवार रात प्लेटफार्म नंबर चार पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। रात करीब एक बजे एक युवक मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ गया। वह डिब्बे के ऊपर चहलकदमी करने लगा। स्टेशन पर मौजूद वेंडरों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। लाइन के ऊपर से गुजरने वाली ओएचई से हादसे की आशंका पर तत्काल आरपीएफ ने ओएचई ऑफ कराई। इस दौरान आरपीएफ की टीम को लेकर उप निरीक्षक गौरव प्लेटफार्म पर पहुंच गए। आरपीएफ ने युवक को उतारने का प्रयास किया। मगर युवक नहीं उतर रहा था। फिर जैसे तैसे प्रयास करके युवक को मालगाड़ी से नीचे उतारा गया। आरपीएफ युवक को लेकर थाने पहुंची। पूछताछ में युवक खुद के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा था। तलाशी में उसके पास से आधार कार्ड मिला। जिसमें उसका नाम दिलचंद ऋषिदेव पुत्र खप्तू ऋषिदेव निवासी ग्राम बेलवा करणकिया जिला अररिया बिहार लिखा था। मालगाड़ी के डिब्बे पर रात में एक युवक चढ़ गया था। ओएचई ऑफ कराकर युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। पूछताछ में पता चला कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।शिवकुमार, इंस्पेक्टर आरपीएफ