धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर पटपर गांव में अमित कुमार पर चापड़ से हमला करने और विरोध पर फायङ्क्षरग करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीडि़त ने धूमनगंज थाने में आदित्य उर्फ छोटू आकाश अमन दिपांशु स्वदीप अरङ्क्षवद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। राजरूपपुर पटपर गांव निवासी अमित कुमार प्राइवेट नौकरी करता है। उसका आरोप है कि दो दिन पहले रात करीब नौ बजे वह अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में आदित्य और उसके साथियों ने घेर लिया। गाली-गलौज करते हुए चापड़ से सिर पर वार कर दिया। फिर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते करते हुए दोबारा मारने के लिए दौड़े। विरोध पर हमलावरों ने असलहे से फायङ्क्षरग की, लेकिन गोली लगने से वह बच गया। किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई और डायल-112 को सूचना दी, मगर पुलिस की मदद नहीं मिली। इससे वह बेहद परेशान हो गया और फिर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने जानलेवा हमला, एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम किया। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि घटना का कारण साफ नहीं है। जांच की जा रही है.च्सच्चाई का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


सगे भाईयों को पीटा, पांच नामजद

धूमनगंज के तारापुर गांव में कुछ लोगों ने विजय बहादुर और उसके भाई शिव प्रकाश की पिटाई की। घटना के बाद विजय बहादुर ने अक्षय निषाद, इंद्रजीत निषाद, धरमवीर, मिथुन और अजीत निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विजय का आरोप है कि उसका भाई शिव प्रकाश चंद्रभान निषाद मार्केट के पास कुछ काम से गया था। जहां आरोपितों ने पिटाई की, भाई को बचाने पर उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive