करेली थाने के पास मतदेय स्थल से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना से सहम गए थे वोटर्ससाइकिल में थैले के अंदर बम रखकर चचेरे भाई के साथ मतदान के दिन जा रहा था युवकमतदान के दिन रविवार को करीब चार बजे हुए बम के धमाके से अर्जुन 21 के चीथड़े उड़ गए. यह धमाका करेली थाने के पास लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए मतदेय स्थल से चंद कदम की दूरी पर हुआ. बम के धमाके की गूंज से मतदान के लिए पहुंचे वोटरों के रोंगटे खड़े हो गए. यह देख मतदेय स्थल पर चुनाव ड्यूटी में लगे जवान और कुछ लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े. सभी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. जबकि उसके साथ एक दूसरी साइकिल पर रहे चचेरे भाई संजय को मामूली चोटें आई थीं. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा घटना स्थल की पड़ताल की गई. छानबीन के बाद पुलिस द्वारा कहा गया कि इस वारदात का चुनाव या मतदान से कोई वास्ता नहीं है. पुलिस द्वारा संजय को हिरासत में ले लिया गया है. झोले में बम लेकर वह कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई.

प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरांव एरिया के बाबूलाल कोल का बेटा अर्जुन चचेरे भाई संजय पुत्र बालेश्वर कोल बेनीगंज एरिया के जुबेर के यहां काम करते हैं। पुलिस के मुताबिक जुबेर मकान बनाने का ठेका लिया करता है। संजय के साथ अर्जुन भी बेनीगंज में ही रहता था। थाने के पास लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को मतदेय स्थल बनाया गया था। रविवार सुबह से ही यहां वोट देने के लिए लोगों की काफी भीड़ थी। सुबह से यहां भी मतदान शांतिपूर्ण चलता रहा। करीब चार बजे संजय और अर्जुन दोनों अलग-अलग साइकिल से निकल पड़े। साइकिल से दोनों लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए मतदेय स्थल से थोड़ा आगे 60 फीट रोड पर बढे थे। इसी बीच संजय और अर्जुन की साइकिल टकरा गई। इससे अर्जुन साइकिल लेकर रोड पर गिर पड़ा। गिरते ही उसकी साइकिल में टंगे थैले के अंदर रखा बम ब्लास्ट कर गया। थैले में रखे बम के धमाके से अर्जुन के सीने व पेट के चीथड़े उड़ गए। संजय भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। बम के धमाके की गूंज और अर्जुन की हालत देख लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र मतदेय स्थल पर चुनाव ड््यूटी कर रही फोर्स और वोटर दौड़ पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बम इतना शक्तिशाली था कि उसकी साइकिल की भी कंडीशन बद से बदतर हो गई थी। अर्जुन दम तोड़ चुका था। मौके पर रहे पुलिस के जवान संजय को पकड़ कर जानकारी अधिकारियों को दिए। खबर मिलते ही भारी संख्या में फोर्स के साथ करेली थाना प्रभारी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। आननफानन अर्जुन की बॉडी को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड टीम के द्वारा भी छानबीन की गई। देर शाम तक यह मालूम नहीं चल सका था कि वह बम लेकर आखिर मतदान के दिन जा कहां रहा था। हिरासत में लिए गए संजय से देर रात तक पुलिस पूछताछ में जुटी रही।

बात जो नहीं उतरी किसी के गले से नीचे
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में संजय ने बताया है कि दोनों साइकिल से मोबाइल खरीदने जा रहे थे
हालांकि उसके जरिए बताई गई मोबाइल खरीदने की बात किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही है
क्योंकि दोनों बालिग थे और उन्हें भी यह मालूम था कि रविवार को चुनाव यानी मतदान हो रहा है
व्यापारी दुकानें बंद रखेंगे और वोटिंग करने के लिए जाएंगे, वोटिंग का दिन है लिहाजा दुकानें बंद ही रहेंगी
वह कमरे से निकले तो भी रास्ते में बंद दुकानों पर नजर भी पड़ी रही होगी। फिर भी साइकिल की हैंडिल पर झोले में बम टांग अर्जुन जा रहा था
चारों तरफ फोर्स तैनात होने के बावजूद मतदेय स्थल के सामने से बम लेकर वह साइकिल से कहां और क्यों जा रहा था
एक बात यह भी सामने आई कि वह बम किसी को देने के लिए निकला था, यदि ऐसा है तो चुनाव के दिन किसी को बम की क्या जरूरत थी?
इन तमाम सवालों के जवाब अब पुलिस की जांच के बाद सोमवार को ही क्लियर हो सकेंगे

इस घटना का चुनाव से कोई वास्ता नहीं है। अर्जुन व संजय अलग-अलग साइकिल से कहीं जा रहे थे। दोनों की साइकिल टकरा गई थी। साइकिल लेकर अर्जुन गिरा तो उसके थैले में रखा बम फट गया जिससे उसकी मौत हो गई।
दिनेश सिंह
एसपी सिटी

Posted By: Inextlive