आप तैयारी करके निकलिए, बस की कमी नहीं है
प्रयागराज (ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक की पुनर्परीक्षा 25-26 जून को होगी। परीक्षा दो पालियों सुबह 10 से 12 बजे व अपराह्न तीन से पांच बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र वाले जिले तक पहुंचाने व वापसी की राह आसान करने के लिए रोडवेज ने कमर कस ली है। प्रयागराज में 100 अतिरिक्त बसों का इंतजाम अभ्यर्थियों के लिए होगा। जबकि 100 अन्य बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
50 हजार अभ्यर्थी होंगे प्रयागराज में
प्रयागराज में कुल 50016 अभ्यर्थी आएंगे। इसमें से 873 अभ्यर्थी दिव्यांग है। वाराणसी, गाजीपुर, चित्रकूट के अलावा बिहार से अभ्यर्थी इन बसों के सहारे गंतव्य तक जाएंगे। वाराणसी से सर्वाधिक 33385 अभ्यर्थी आएंगे। जबकि सबसे कम अभ्यर्थियों की संख्या (423) बिहार से होगी। गाजीपुर से 9792, चित्रकूट से 5543 अभ्यर्थी प्रयागराज पहुंचेंगे। सिविल लाइंस बस अड्डे पर बसों के प्रबंध के लिए एक एआरएम को तैनात किया जाएगा जो छात्रों के आवागमन के लिए बसों का इंतजाम करेंगे। बस अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रहेगी। 23 जून से अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू हो जाएगा जो 27 जून तक निरंतर चलेगा।
परिवहन निगम की तैयारी
रोडवेजकर्मी छात्रों की संख्या का आकलन कर कंट्रोल रूम भेजेंगे।
24 घंटे पूछताछ केंद्र, कैंटीन, दुकानें खुली रहेंगी।
परीक्षा ड्यूटी करने वाले कर्मचारी तैनात होंगे।
बस अड्डे पर परीक्षा डेस्क, फ्लैक्स, हेल्पलाइन नंबर मिलेगा।
भीड़ बढऩे पर तत्काल बसें संचालित होंगी।
एमके त्रिवेदी
आरएम, रोडवेज, प्रयागराज