बमरौली हवाई पट्टी से उड़कर परेड ग्राउंड पहुंचेंगे विमानकई प्वाइंट से देखा जा सकता है एयर शो परेड पर भीड़ बढ़ाने से नहीं होगा कोई फायदा

प्रयागराज ब्यूरो ।8 अक्टूबर को होने वाले एयर शो को देखना चाहते हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप बिना परेड ग्राउंड पहुंचे भी कई प्वाइंट से इस शो का आनंद ले सकते हैं। इससे आपको अनावश्यक जाम से बचाव होगा और धक्के खाने से भी बच जाएंगे। बता दें कि आज एयर शो के दौरान परेड ग्राउंड पर जबरदस्त भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है।
जल्दी पहुंचें परेड ग्राउंड
वायुसेना का एयर शो दोपहर दो बजे से शुरू होगा। ट्रैफिक प्लान के मुताबिक परेड जाने वाले चुंगी चौराहे पर सुबह ही बैरीकेडिंग कर दी जाएगी। इसके बाद तीन लेयर में जांच के बाद ही वीआईपी वाहनों को जाने दिया जाएगा। फोर्ट रोड चौराहे से केवल एयरफोर्स के वाहनों को एंट्री दी जाएगी। ऐसे में अगर आप परेड ग्राउंड से एयर शो देखना चाहते हैं सुबह 12 बजे के पहले पहुंच जाएं। इसके बाद मुफीद जगह लेकर अपना ठिकाना बना लीजिए।

अरैल घाट होगा बेस्ट आप्शन
एयर शो का आनंद अरैल घाट से भी लिया जा सकता है। यहां पर शूलटंकेश्वर मंदिर से श्रीमहादेव मंदिर के बीच रोड पर खड़े होकर एयर शो देखा जा सकता है। अरैल घाट का एरिया काफी बड़ा है। यहां पर हजारों लोग आसानी से इस शो का मजा ले सकते हैं। हालांकि यहां पर बैठने का कोई स्थान नही है। इसकी वजह से थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

कहां से कहां तक होती है उड़ान
एयरफोर्स के सभी विमान बमरौली हवाई पट्टी से उड़ान भरकर परेड ग्राउंड पहुुचेंगे। इसके लिए वह नए यमुना पुल के ऊपर से होने के बाद अरैल घाट होकर गुजरते हैं। ऐसे में बैरहना एरिया से भी एयर शो का आनंद लिया जा सकता है। इसके अलावा दारागंज, सोहबतियाबाग, तुलारामबाग एरिया से भी इस शो को सीधे देखा जा सकता हे। शास्त्री ब्रिज के उस पर झृंसी के गंगा किनारे से भी एयर शो का आनंद लिया जा सकता है।


याद आए दोस्त और नाते रिश्तेदार
रविवार को एशिया का सबसे बड़ा एयर शो है, ऐसे में लोगों में जबरदस्त उत्साह है। ऐसे में जिनके घर परेड मैदान के एक किमी रेडियस में हैं उनकी पूछताछ बढ़ गई है। शनिवार को लोगों ने फोन करके उनके यहां आने की अनुमति ले ली है। बेली गांव के रहने वाले रहमान ने बैरहना के निवासी अपने रिश्तेदार इमरान से बात की है। उनका परिवार सुबह दस बजे तक बैरहना पहुंच जाएगा। इसी तरह तुलारामबाग के रहने वाले अमित के करछना में रहने वाले रिश्तेदार रमेश ने फोन किया है। वह भी मार्निंग में सपरिवार यहां आ जाएंगे।

पुल पर जाने की मत करिएगा भूल
अगर आप रविवार को शास्त्री ब्रिज या नए यमुना ब्रिज से एयर शो देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे कैंसिल कर दीजिए। क्योंकि चाहकर भी आप यहां नही पहुंच पाएंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी रूट डायवर्जन के तहत दोपहर ढाई से शाम 5:30 बजे तक दोनों पर यातायात बाधित रहेगा। साथ ही किसी को खड़े होकर एयर शो देखने की अनुमति नही दी जाएगी। छह अक्टूबर को रिहर्सल के दौरान भी लोगों को दोनों पुलों से खदेड़ दिया गया था।

Posted By: Inextlive