- रेलवे ने यूपीआई पेमेंट की शुरू की नई सुविधा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थापित 86 एटीवीएम पर डिजिटल पेमेंट की सुविधाउत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मण्डल ने ट्रेन टिकट खरीदने के लिए नई डिजिटल सुविधा शुरू की है. क्यूआर कोड और यूपीआई पेमेंट के माध्यम से ट्रेन की टिकट खरीद सकते हैं. लेकिन यह नियम ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन ्रञ्जङ्करू के लिए है जो स्टेशनों पर लगी होती हैं. ऐसी मशीन एटीएम की तरह होती हैं जिसे आप स्टेशनों पर देखते हैं. अब तक इस मशीन से लोकल टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट निकलता था. अब रेलवे इसमें सुधार कर क्यूआर कोड से लंबी दूरी की यात्री की टिकट का इंतजाम किया गया है. रेलवे यह नई सुविधा शुरू होने से रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज मण्डल ने मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थापित 86 एटीवीएम (आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा को शुरु किया है। अब एटीवीएम (आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) पर पेटीएम और फ्रीचार्ज डायनेमिक यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से यात्री पेमेंट कर सकते है। यात्री यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, सीजन टिकट के नवीनीकरण और एटीवीएम स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज के लिए एटीवीएम पर पेमेंट के लिए किसी भी यूपीआई सक्षम ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेलवे के मुताबिक आजकल क्यूकार कोड का प्रचलन बढ़ा है और लोग ई-वॉलेट में इसका इस्तेमाल भी धड़ल्ले से कर रहे हैं। इसलिए रेलवे में भी इसे आगे बढ़ाया जा रहा है। कैसे कर सकेंगे पेमेंट


रेलवे अभी तक लोगों को स्मार्ट कार्ड जारी करता था। जिसे एटीवीएम में इस्तेमाल कर टिकट या पास खरीदा जाता था। लेकिन नए सिस्टम की मदद से यात्री अब यूपीआई ऐप से भी ट्रेन टिकट खरीद सकेंगे। इसके अलावा स्मार्ट कार्ड से टिकट खरीदने की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी। रेलवे की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड को डेबिट, क्रेडिट या इंटरनेट बैंकिंग से रिचार्ज कर सकते हैं। ठीक इसी तरह क्यूआर कोड से पेमेंट के लिए अपने यूपीआई ऐप को बैंक खाते से जोड़ सकते हैं। यह यूपीआई पेमेंट ऐप गूगल पे, पेटीएम या फोन पे हो सकता है।डिजिटल अभियान का हिस्सारेलवे ने क्यूआर कोड से टिकट खरीदने की सुविधा इसलिए शुरू की है ताकि लोगों को डिजिटल पेमेंट की ओर आकर्षित किया जा सके। कैश के बदले लोग डिजिटल पेमेंट की ओर रुख करें, इसकी कोशिश की जा रही है। क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री अपने लिए लोकल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और पैसेंजर टिकट खरीद सकते हैं। सीजन पास को भी रिन्यू किया जा सकेगा। एटीवीएम स्क्रीन पर क्यूआर कोड दिखेगा जिसे मोबाइल से स्कैन करना होगा।हाई लाइट - एटीवीएम मशीन पर सबसे पहले यात्रा की डिटेल देने के बाद यात्री को पेमेंट के 3 दिखेंगे विकल्प दिखेंगे - जिनमें स्मार्ट कार्ड, भीम यूपीआई पे और क्यूआर कोड के मिलेंगे ऑप्शन - यात्री को मोबाइल में यूपीआई ऐप से इस क्यूआर कोड को करना होगा स्कैन और इससे टिकट के लिए करनी होगी पेमेंट- किसी भी परेशानी की स्थिति में यात्री हेल्पलाइन नंबर 139 पर ले सकेंगे जानकारी - क्यूआर कोड को स्कैन कर सीजन टिकट पास को भी किया जा सकेगा रिन्यू

अब एटीवीएम की सहायता से प्लेटफॉर्म टिकट के साथ-साथ यात्रा के लिए टिकट भी उपलब्ध करवाया जाएगा। टिकट के लिए अब यात्रियों को इस क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और यूपीआई के जरिए इसकी पेमेंट की जा सकेगी। बढ़ती ऑनलाइन सर्विसेज को देखते हुए रेलवे ने भी यात्रियों को ये सुविधा दी है। शिवम शर्मा, सीपीआरओ एनसीआर

Posted By: Inextlive