आरपीएफ सिपाही को मिली जान से मारने की धमकीपत्नी और चाचा पर जताई हत्या करा देने की आशंकाधूमनगंज थाने में सिपाही ने दर्ज कराया केस


प्रयागराज ब्यूरो ।तुुम मेरी नजर में हो, मार दिए जाओगे। यह धमकी आरपीएफ के एक सिपाही को मिली है। सिपाही पर धमकी का असर ये है कि वह बेहद डरा सहमा हुआ है। सिपाही ने धमकी के पीछे अपनी पत्नी और चाचा का हाथ बताया है। सिपाही का आरोप है कि उसकी पत्नी और चाचा मिलकर उसकी हत्या करा देना चाहते हैं। वह दोनों उसकी प्रापर्टी हड़पना चाहते हैं। सिपाही ने पत्नी और चाचा पर धमकी का आरोप मढ़ा है। सिपाही की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।राजस्थान का रहने वाला है सिपाही
सूबेदारगंज आरपीएफ पोस्ट पर तैनात सिपाही राजस्थान का रहने वाला है। सिपाही का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है। सिपाही का आरोप है कि अक्सर उसकी पत्नी हत्या करा देने की धमकी देती है। 16 अप्रैल की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक अननोन नंबर से सिपाही के पास फोन आया। फोन करने वाले ने सिपाही को जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले ने कहा कि वह प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे के गेट पर उसकी हत्या करने आया था। मगर सिपाही अंदर चला गया, जिसकी वजह से वह हत्या नहीं कर पाया। फोन करने वाले सिपाही को उसकी कई लोकेशन बताई। जहां पर सिपाही आता जाता है। यह सुनने के बाद सिपाही के होश उड़ गए। इसके बाद दूसरे नंबर से मैसेज भेजा गया। जिसमें उसे गालियां दी गई थीं और धमकी दी गई थी। सिपाही ने तहरीर में अपनी पत्नी और चाचा पर हत्या कराने की आशंका जताई है। सिपाही ने पुलिस को कॉल रिकार्डिंग और मोबाइल नंबर दिया है। जिससे उसको धमकी दी गई है। धूमनगंज पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive