रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को याद कराया उनका वादाग्राम विकास अधिकारी भर्ती में मांगा कोटा


प्रयागराज ब्यूरो ।मुख्यमंत्री योगी जी, हम भी आपके आपके हैं। हमारा भी परिवार है। आखिर इतनी महंगाई में हम अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करें। कहने के लिए हम रोजगार सेवक हैं। पर इस महंगाई में अब परिवार चला पाना मुश्किल हो गया है। रोजगार सेवकों ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में कोटा मांगने के साथ ही अन्य मांगों को पूरा करने के लिए सीएम को ज्ञापन भेजा है।ईपीएफ खाते में कोई भुगतान नहीं
रोजागार सेवकों ने कहा कि 7788 रुपया हर मिलता है। ईपीएफ खाते में भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे रोजागर सेवक खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। रोजगार सेवकों ने कहा कि चार अक्तूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो के मैदान में सीएम योगी ने रोजगार सेवकों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की थी, मगर आज तक एक भी योजना शुरू नहीं की जा सकी है। रोजगार सेवकों ने कहा कि जिस तरह हिमांचल प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में रोजगार सेवकों को बढ़ा हुआ मानदेय दिया जा रहा है उसकी तरह उत्तर प्रदेश के रोजगार सेवकों का भी मानदेय बढ़ाया जाय। मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड सिर्फ रोजगार सेवकों को ही दिया जाए। हादसे या किसी अन्य दशा में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सेवा में समायोजित किया जाए। ईपीएफ कटौती की धनराशि कर्मचारी के यूएएन खाते में भेजी जाए। रोजगार सेवकों ने राज्य कर्मचारी का दर्जा मांगते हुए कहा कि उन्हें पूर्व वित्तीय वर्ष का बकाया मानदेय दिया जाए। रोजगार सेवकों ने कोरांव खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जमुनापार अध्यक्ष फूलसागर यादव, ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा, संत कुमार, शशि कुमार, मुरारी लाल, राजकुमार, रामशंकर, रेशमा देवी, बृजेश कुमार, महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive