योग करके दिया निरोग रहने का संदेश
प्रयागराज (ब्यूरो)।नवम् विश्व योग दिवस के अवसर पर शहर में जगह जगह योग शिविर लगाए गए। जहां पर बड़ी संख्या में पहुुंचकर लोगों ने योग करके निरोग रहने का संदेश दिया। इसी क्रम में परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 8000 से अधिक लोगों ने पूरे मनोयोग एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए किया योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का उदघाटन सांसद रीता जोशी ने किया। इस अवसर पर कमिश्नर विजय विश्वास पंत और डीएम संजय कुमार खत्री उपस्थित रहे। 'वसुधैव कुटुंबकमÓ की भावना के साथ 'हर घर आंगन योगÓ की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोगों को योग प्रशिक्षक श्री धर्मेन्द्र मिश्र द्वारा उपस्थित लोगो को योगाभ्यास के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर आईजी चन्द्र प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, डीसीपी गंगापार एवं यमुनापार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ। रंजना त्रिपाठी ने किया।
जगह जगह कराया योग
बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तमाम न्यायमूर्ति गणों के साथ अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षिका ज्योति पाण्डे के द्वारा सर्वप्रथम वार्मअप कराकर योगाभ्यास कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में वरिष्ठ योग शिक्षकों मूलचंद यादव, वसुंधरा वत्स, योगेश केसरी, रूपाली जैन ,रत्ना शर्मा, पल्लवी दयाल अखिलेश राय, डा। सुत्ता सिंह, डॉ। वंदिता दास ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों व् सरकारी कार्यालयों ,विद्यालयों नर्सिंग कॉलेजेस में योगाभ्यास कराया।
बच्चों ने जाने योग के गुण-पंडित राम चंद्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल में योगाभ्यास हुआ। सीनियर पीजीटी डॉक्टर आर सी तिवारी ने योग पर चर्चा की। योग प्रशिक्षिक नवीन कुमार के नेतृत्व मे योग प्रक्रिया संपन्न हुई। उन्होंने अलग प्रकार के योगासनेां के बारे में बताया। एक घंटे तक चली योग क्लास ने बच्चों को स्वस्थ रहने का मंत्र दिया।