यमराज ने बताया जिंदगी का मतलब
प्रयागराज ब्यूरो । थाना औद्योगिक क्षेत्र के थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौबे की ओर से गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में यातायात जागरूकता एवं रैली निकाली गई। ब्राइटलैंड स्कूल के छात्र-छात्रा एवं आरके गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूट नैनी के छात्रों द्वारा यातायात जागरूकता संगोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आईजी जोन डा। राकेश सिंह, विशिष्ट अतिथि एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, अभिषेक तिवारी यातायात समन्वयक और क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान थे। अतिथियों ने बच्चों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक किया। आईजी डा। राकेश सिंह ने बच्चों को प्रेरित किया कि वह स्वयं और अपने परिजनों को सुरक्षित यातायात के लिए तैयार करें जिससे किसी भी प्रकार से कोई हानि न होने पाये। सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का जरूर पालन करें।
ओवरटेक न करें - एसएसपी
एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डेय ने बच्चों को सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए कई जरूरी सुझाव दिये। कहा कि गाड़ी चलाते समय स्पीड और ओवरटेक पर विशेष ध्यान दें। जिससे कोई दुर्घटना न होने पाये। एसएसपी ने कहा कि दुर्घटना से परिवार पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है, जिससे परिवार को परेशानियां उठानी पड़ती है। शहर से लेकर गंगापार और यमुनापार तक स्कूलों में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुआ।