असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से 26 मई को प्रस्तावित थी पहले चरण की परीक्षा
लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे आंकड़ों के कारण तैयारियां समय से पूरी नहीं हो रही थी।एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली पहले चरण की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से पूर्व में जारी शेड्यूल के अनुसार प्रथम चरण की परीक्षा 26 मई को प्रस्तावित थी। जिसके लिए तैयारियां भी चल रही थी। लेकिन लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे आंकड़ों के कारण तैयारियां समय से पूरी नहीं हो रही थी। साथ ही कोरोना कफ्र्यू के कारण परीक्षाíथयों को दिक्कत ना हो। इसको देखते हुए आयोग की ओर से परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। आयोग की ओर पूर्व में विज्ञापन संख्या-49 के अन्तर्गत जारी एडेड डिग्री कालेजों के लिए प्राचार्य पद के लिखित परीक्षा के सफल अभ्सयíथयों के इंटरव्यू और उनके डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया भी स्थगित की जा चुकी है।
कोरोना की स्थिति में सुधार होने पर असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर लिखित परीक्षा का नया कार्यक्रम शीघ्र जारी होगा। अभ्यíथयों की सुरक्षा और तैयारियों को व्यवस्थित ढंग से पूरा करने के लिए परीक्षा स्थगित की गई है।डॉ। वंदना त्रिपाठी
सचिव, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग