- तक्षकतीर्थ बड़ा शिवालय व नागवासुकी मंदिर में हुए विशेष आयोजन

- शिवमंदिरों में पूरे दिन भक्तों का लगा रहा तांता

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: श्रावण मास की पंचमी पर शुक्रवार को नागपंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कोविड 19 नियमों को पालन करते हुए मंदिरों से लेकर शिवालायों में भक्तों ने विधि विधान के साथ पूजन किया। इस अवसर पर शिवालयों में यम-नियम से भगवान शिव के प्रमुख श्रृंगार नागदेव का पूजन हुआ। इस मौके पर शिवालयों में पूरे दिन अनुष्ठान का दौर जारी रहा। जहां भक्तों की टोली भगवान शिव का दर्शन, पूजन करने के लिए उमड़ पड़ी। नाग पंचमी पर नागों के प्रकोप से बचने के लिए लोगों ने अपने घरों की दिवार पर नाग की आकृति बनाकर उसको गेंहूद, दही, लावा, चना, माला और फूल चढ़ाकर पूजन किया। इसके बाद घरों में विशेष पूजन किया गया।

तक्षकतीर्थ में सर्पदोष मुक्ति के लिए हुए अनुष्ठान

प्राचीन तक्षकतीर्थ मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ पहुंचने लगी। पुरानी मान्यता के अनुसार मंदिर में काल सर्प दोष मुक्ति के लिए विशेष अनुष्ठान कराने से सर्प दोष खत्म हो जाता है। यहीं कारण नाग पंचमी पर सिटी के साथ ही बाहर से भी बड़ी संख्या में भक्तों की टोली यहां दर्शन पूजन के लिए पहुंचती है। पीठाधीश्वर रविशंकर जी महाराज की देखरेख में कालसर्प दोष, सर्प मुक्ति यज्ञ व रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। दारागंज स्थित प्राचीन नागवासुकी मंदिर में महिलाओं, बच्चों व पुरुषों की भीड़ पूरे दिन जुटी। पुजारी श्यामधर त्रिपाठी के निर्देशन में मंदिर परिसर में दिनभर रुद्राभिषेक, कालसर्प दोष की शांति का अनुष्ठान हुआ।

डिप्टी सीएम ने मनकामेश्वर मंदिर में किया पूजन

नाग पंचमी के अवसर पर प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी पूजन के लिए पहुंचे। इस अवसर पर वेदपाठी ब्राह्मणों ने डिप्टी सीएम को मंत्रोच्चार के बीच पूजन कराया। इसके बाद डिप्टी सीएम मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रम्हचारी जी से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मनकामेश्वर मंदिर में नागपंचमी पर्व पर बर्फ के शिवलिंग का श्रृंगार हुआ। बर्फ से निर्मित 10 फिट के शिवलिंग का भक्तों ने दिनभर दर्शन-पूजन किया। मनकामेश्वर शिवलिंग का भांग से अद्भुत श्रृंगार किया गया। मंदिर के प्रभारी ब्रह्माचारी श्रीधरानंद ने विधि-विधान से पूजन कर जनकल्याण की कामना की।

अखाड़ों में पहलवानों ने दिखाया दम

नाग पंचमी पर सिटी में कुश्ती की पुरानी परम्परा है। ऐसे में शुक्रवार को सिटी के विभिन्न अखाड़ों में कोविड नियमों के अनुसार कुश्ती का आयोजन किया गया। जहां पर पहलवानों ने अपना दम दिखाया। इसके पहले हनुमान जी के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कल्याणी देवी मंदिर परिसर में स्थित अखाड़े में हनुमान जी का पूजन, कुश्ती और प्रसाद वितरण किया गया। दारागंज स्थित रघुनाथ दास व्यायामशाला में दंगल व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रकाश पहलवान व प्रयागराज सेवा समिति की अगुवाई में जूनियर व सीनियर वर्ग की दंगल आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत बजरंगबली के पूजन से हुआ।

Posted By: Inextlive