स्कूलों व संस्थाओं में हुए विविध आयोजन


प्रयागराज ब्यूरो ।शिक्षक दिवस के मौके पर मंगलवार को तमाम शैक्षिक संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूलों, कॉलेजों सहित संस्थानों में गुरु का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेने के लिए छात्रों की लाइन लगी रही। उन्होंने शिक्षकों को भविष्य का निर्माता बताया। इस अवसर पर शिक्षकों से जुड़ी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस- फोटो


के पी इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने किया। इस अवसर पर कालेज के पांच शिक्षक राकेश कुमार, नवीन चंद्र, सोमनाथ बरन, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव एवं स्वाती मिश्रा को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्कूली बच्चों का भविष्य गढऩे के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोडऩे के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुटे रहने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। कार्यक्रम में महामंत्री कायस्थ पाठशाला एस। डी। कौटिल्य विशिष्ट अतिथि थे।उपहार व पुष्प देेकर किया सम्मान- फोटो

इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ने नवाब युसूफ रोड पर स्थित गांधी बाल विद्यालय की शिक्षकों का उपहार तथा पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया। उन्हें अल्पाहार भी कराया। उनके सम्मान में नृत्य तथा गायन का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्षा रेनू केला ने बच्चों को शिक्षकों के प्रति सम्मान में समस्त ज्ञान रूपी बातों से अवगत कराया। इस अवसर पर नूपुर कपूर, गीता चतुर्वेदी, तान्या ढल, प्रीति, आराधना, नीना, शोभा, आदि अन्य सदस्य उपस्थित रही।कुलपति ने शिक्षकों का किया सम्मान- फोटोउप्र राजर्षि टंडन विवि के मानविकी विद्याशाखा के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो। सीमा सिंह ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। शिक्षक बनना आसान काम नहीं है। कार्यक्रम को मानविकी विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने संबोधित किया। संयोजक डॉ। अतुल कुमार मिश्र ने कहा कि भारतीय परम्परा में गुरू को ईश्वर से अधिक महत्व दिया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रच्च्वलित कर सरस्वती प्रतिमा एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर माल्यार्पण करके किया गया। छात्रों ने किया शिक्षण कार्य- फोटो

माधव ज्ञान केंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज नैनी में विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय के शिक्षकों के सम्मान में शिक्षण कार्य स्वयं किया। इसमें प्रमुखता से विद्यालय के प्रधानमंत्री योगेंद्र कुमार एवं कन्या भारती की प्रमुख पलक त्रिपाठी ने अपनी टीम के जरिए कार्य को सम्पन्न कराया। वंदना सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय की छात्रा निशा पांडे, अंजली पांडे, प्राची, कशिश, वंतिका, शिवानी तिवारी ने एक नाटक के माध्यम से वर्तमान शिक्षा पद्धति को बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रस्तुतियां देकर किया मंत्रमुग्धडीएवी सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विशेष सुबह सभा मे आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने कई मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, गान, ड्रामा, भाषण आदि से सुसज्जित कार्यक्रम ने विद्यालय में मौजूद सभी का मनोरंजन किया। अति विशेष आकर्षण का केंद्र रही, बच्चों द्वारा तैयार की गई डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की कोलाज विधि द्वारा तैयार तस्वीर, जिसे जिसने देखा, आदरपूर्वक सराहा। प्रधानाचार्या रचना दुबे ने कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति के लिए सभी बच्चों एवं टीचर्स की सराहना की एवं उच्च्वल भारत के भविष्य को सुदृढ़ बनाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया।कविताओं के जरिए बांधे तारीफों के पुल
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज के विद्यार्थियों के क्रिऐटिव मीडिया क्लब द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरस्वती वंदना के साथ प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अध्यापकों के सम्मान में कविताएं पढ़ी और गीत-संगीत की प्रस्तुतियां दीं। जिन विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया उनमें अनुराग, सोहाना गुप्ता, प्रियांशु अमन, शुभम, शिप्रा कुशवाहा, निधी तिवारी आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन ललित किशोर तथा समीक्षा ने किया। इस अवसर पर सेन्टर के सभी अध्यापकगण डा धनंजय चोपड़ा, एस.के.यादव, विद्यासागर मिश्र, सचिन मेहरोत्रा, प्रियंका मिश्रा आदि उपस्थित रहे। पुरानी स्मृतियों को किया ताजा-फोटोशिक्षक दिवस पर राजकीय इण्टर कालेज के 1973-74 सत्र के छात्रों के लिए एक यादगार और सार्थक दिवस बन गया। आज वे नगर के राजरूपपुर क्षेत्रवासी अपने 88 वर्षीय गुरु उदयभान सिंह जी स्नेह-सान्निध्य में पहुच साठ वर्ष पूर्व की राजकीय इण्टर कालेज की स्मृतियों को भावुकता के साथ याद किया। इस पर छात्रगणों ने मूकभाव से गुरु के प्रति सम्मान प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भारत की सनातन परम्परा यों ही गुरु के माहात्म्य का बखान करती नहीं आयी है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।शिक्षकों पर बरसाया स्नेह
जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल में मंगलवार को छात्रों ने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, उपहार देकर उनको सम्मानित किया। साथ ही उनके प्रति अपने विचार भी प्रकट किए। उन्होंने रविंद्रालय प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक््रम भी पेश किए। जिसमें गणेश वंदना, नृत्य, माइम्स, नाटक आदि शामिल रहे। जगत तारन एजूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने विविध प्रस्तुतियो की प्रशंसा कर सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी। सचिव संजीव चंदा और प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने भी बच्चों की प्रशंसा की। भव्य कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मानज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सिविल लाइन्स में मंगलवार को सभी शिक्षको का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शेषधर द्विवेदी (प्रदेश निरीक्षक, काशी प्रान्त), अध्यक्ष च्वयन भार्गव (अध्यक्ष, ज्वाला देवी सिविल लाइन्स), विशिष्ट अतिथि सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष, ज्वाला देवी सिविल लाइन्स) एवं अर्चना चहल व प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीपार्चन कर किया। विद्यालय के व्यवस्था के वरिष्ठ आचार्य पवन दीक्षित ने आभार ज्ञाापित किया।नर्सिंग स्कूल में मनाया शिक्षक दिवसचित्रवंशम ग्रुप आफ कॉलेज की ओर से मंगलवार को सेंटर मदर टेरेसा स्कूल आफ नर्सिंग में शिक्षक दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्या लिली अवस्थी ने शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक््रमों का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को शील्ट व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका मनीषा सिंह, संदीप यादव, जेरुशा खन्न, नीलम सिंह, आशा साहू, महिमा कुशवाहा, देवेंद्र गोपाल, एसपी पाल सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे। रानी रेवती देवी में शिक्षक दिवस का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गयाशिक्षकों के सम्मान में दी प्रस्तुतिरानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस का पर्व दो चरणों में हुआ। प्रारंभ में विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में अध्यापन कार्य किया और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक तथा पूर्व शासकीय अधिवक्ता हाईकोर्ट शिवकुमार पाल एवं प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने समस्त शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़कर सेवा कार्य करने वाले चिंतामणि सिंह एवं क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख एवं अपना पूरा समय विद्या भारती को समर्पित करने वाले विजय उपाध्याय को शिक्षक रत्न प्रदान किया।जगदगुरु द सुप्रीम टीचर थीम पर मनाया टीचर्स डेपतंजलि ऋषिकुल में श्रीकृष्णा थीम पर जगदगुरु द सुप्रीम टीचर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अनुरूप भगवान श्रीकृष्ण, उनकी प्रिय वस्तुओं की आकर्षक सजावट की गई। कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया गया। पतंजलि समूह की सचिव डॉ। कृष्णा गुप्ता, रवींद्र गुप्ता, रेखा वैद, यशोवद्र्धन, प्रिंसिपल अल्पना डे, प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह, गंगागुरुकुलम की प्रिंसिपल माधुरी श्रीवास्तव, पतंजलि नर्सरी स्कूल की प्रिंसिपल विभा श्रीवास्तव आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सचिव कृष्णा गुप्ता ने अपने संबोधन में शिक्षक व शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई दी।

छात्रों का बढ़ाया उत्साह, किया प्रेरित- फोटोप्रयागराज- इंस्टीट््यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट््स आफ इंडिया की प्रयागराज शाखा द्वारा सिविल लाइंस स्थित होटल रामा कांटिनेंटल में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। अध्यक्ष सीए सचिन अग्रवाल ने देश के विभिन्न शहरों से आए हुए शिक्षक, चार्टर्ड एकाउंटेंट, छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट््स छात्रों के जीवन में उनके योगदान के लिए शिक्षकों का धन्यवाद दिया। छात्रों को सही दिशा में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया.इस मौके पर सभी शिक्षकों का अभिनंदन एवं उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। संचालन सीए पूजा अग्रवाल ने किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सीए सुशील शुक्ला व सीए स्टूडेंट््स एसोसिएशन अध्यक्ष निधि अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Posted By: Inextlive