उत्साहपूर्वक मनाया गया विश्व फोटोग्राफी दिवस
प्रयागराज ब्यूरो ।विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस को बड़े उत्साहपूर्वक मनाया। सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के कलाध्यापक शशि कपूर गुप्ता के निर्देशन में विश्व फोटोग्राफी दिवस से संबंधित विषयों की प्रतियोगिताएं आर्ट पेपर एवं चार्ट पेपर के माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने चार्ट पेपर पर विश्व फोटोग्राफी दिवस को बड़े ही सुंदर और आकर्षक ढंग से लिखकर तथा आर्ट पेपर में चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित कर प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार तथा भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इसी दिन दुनिया को पहली स्थायी फोटोग्राफिक छवि की सौगात मिली थी, प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। विश्व फोटोग्राफी दिवस फोटोग्राफी की कला, शिल्प, विज्ञान और इतिहास का एक वार्षिक, विश्वव्यापी उत्सव है.यह सबसे महत्वपूर्ण कला के रूपों में से एक है। फोटोग्राफी किसी की भावनाओं और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का एक साधन है। इस अवसर छात्रों ने फोटोगा्रफी से जुड़े कई सवाल पूछे। जिसका जवाब अध्यापकों द्वारा दिया गया। उन्होंने फोटोग्राफी के महत्व पर खुलकर चर्चा की।